रितिक रोशन की ‘सुपर 30’ 26 जुलाई को होगी बड़े पर्दे पर रिलीज
‘सुपर30’ पटना के आनंद कुमार की कहानी है, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े 30 छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं।
मुम्बई। रितिक रोशन अभिनीत ‘सुपर30’ 26 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अभिनेता ने शनिवार को सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। रितिक ने लिखा, ‘‘ ‘सुपर30’ के 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होने की जानकारी देते हुए खुश हूं। बहुत जल्द समय बदलने वाला है।’’
Happy to announce that#Super30 is headed for release on July 26, 2019.
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 12, 2019
बहुत जल्द समय बदलने वाला है!
@RelianceEnt @NGEMovies @mrunal0801 @TheAmitSadh @nandishsandhu @super30film
‘सुपर30’ पटना के आनंद कुमार की कहानी है, जो हर साल आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा के लिए आर्थिक रूप से पिछड़े 30 छात्रों को प्रशिक्षित करते हैं। फिल्म का निर्माण ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’ और ‘नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट’ के बैनर तले किया गया है।
यह भी पढ़ें: मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर करने वाली इनके साथ बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री
फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है जिन पर ‘मी टू’ अभियान के दौरान ‘फैंटम फिल्मस’ की एक पूर्व कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। हालांकि बहल लगातार इन आरोपों को खारिज करते रहे हैं।
अन्य न्यूज़