विद्युत जामवाल की नयी फिल्म का ट्रेलर आया है किसी को पता चला? या मरने के बाद ही ट्रेंड होगा!

xx
रेनू तिवारी । Jul 17 2020 5:21PM

जिस तरह से सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद स्टारकिड्स और बॉलीवुड में नोपाटिस्म को लेकर महौल है उससे लग रहा था कि शायद अब जनता आउडसाइडर को प्रमोट करेगी और उनकी फिल्मों को कुछ फायदा होगा।

बॉलीवुड में जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तब से नेपोटिस्म को लेकर एक बार फिर इंडस्ट्री में बहस छिड़ गयी हैं। सोशल मीडिया पर लगातार सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा उठाया जा रहा हैं लोग सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने सुशांत की सीबीआई जांच करवाने से इंकार कर दिया हैं। खैर सुशांत के फैंस अभी शांत नहीं हुए हैं। माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ बॉलीवुड पर कब्जा जमाकर बैठे लोगों से अच्छा व्यवहार नहीं किया, उनसे लगातार फिल्में छीनी गयी, बिना वजह फिल्म से हटाया गया,सलमान खान , करण जौहर, एकता कपूर, संजय लीली भंसाली जैसे लोगों ने सुशांत के करियर को बर्बाद करने की कोशिश की जिसके कारण सुशांत ने अपनी जान दे दी। फैंस का दावा तो यह भी है कि सुशांत ने सुसाईड नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है। 

इसे भी पढ़ें: सोनाक्षी सिंहा का फिल्म भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया से फर्स्ट लुक आउट, लोग ने कििया बायकॉट

जिस तरह से सोशल मीडिया पर सुशांत की मौत के बाद स्टारकिड्स और बॉलीवुड में नोपाटिस्म को लेकर महौल है उससे लग रहा था कि शायद अब जनता आउडसाइडर को प्रमोट करेगी और उनकी फिल्मों को कुछ फायदा होगा। हाल ही में टेलेंड से लबरेज एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म खुदा हाफिज का पोस्टर और फिल्म यारा का ट्रेलर रिलीज हुआ। फिल्म को लेकर कहीं किसी प्लेटफॉर्म पर चर्चा नहीं हुई। मीडिया के बड़े  चैनलों को भी सांप सूंघ गया। जहां लॉकडाउन के दौरान मीडिया चैनलों  ने सितारों के झाडू-पोंछा लगने तक की खबरेे बनाई और चलाई, वहीं एक एक्टर, जिसने फिल्म के लिए सालों कड़ी मेहनत की उसकी फिल्म की कहीं चर्चा नहीं हुई। यह दोगले पन की परिकाष्ठा है। सोशल मीडिया पर सुशांत की फोटो और वीडियो शेयर करके पैसा कमाने वाले लोगों ने भी आउटसाइडर्स की फिल्मों की कही कोई चर्चा नहीं की। 

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ 'रात अकेली है' का रहस्य से भरा ट्रेलर, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और राधिरा आप्टे की दमदार वापसी

हम बदलाव की बात करते हैं बदलाव एक दिन में नहीं आएगा। जब तक दोगले लोग रहेंगे तब तक न जाने कितने सुशांत फांसी लगाते रहेगे। बुरा बस उनको लगेगा जिसके घर का जिराग बुझेगा बाकि किसी के कान पर जूं नहीं रेगें की। बॉलीवुड के जमीदार अपने मजदूरों (फेक मीडिया) को पैसा दे देकर सुशांत, दिव्या भारती जैसे कलाकारों की हत्या को पागलपन में की गयी सुसाइड करार देते रहेंगे। जनता को खुद तय करना होगा की किसी के मरने पर ही उसे याद करना है जो टेलेंट जिंदा है उसके हूनर की कद्र करनी होगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़