क्या सच में आलिया भट्ट को कॉपी करती हैं अनन्या पांडे? जानें कैसे कर रही हैं फॉलो
आलिया जल्द ही 3 बड़ी फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाली है। बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले एस एस राजमौली की 350 करोड़ के बजट वाली फिल्म आर. आर. आर. में आलिया नजर आएंगी साथ ही 2020 में फिल्म ब्रह्मास्त्र और सड़क 2 भी रिलीज होगी जिसमें आलिया का लीड रोल होगा।
नयी दिल्ली। आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में कदम करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से रखा था। इस फिल्म में उनके साथ ही वरुण धवन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में आलिया भट्ट काफी खूबसूरत लगी थी साथ ही उनके अन्दर एक अलग सी एनर्जी थी। इसी एनर्जी के साथ आज आलिया ने अपने आपको साबित किया और आज वो बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस में से एक हैं। आलिया ने फिल्म हाइवे, राजी, उड़ता पंजाब, गली बॉय आदि जैसी फिल्मों में काफी चैलेंजिंग रोल बखूबी निभाए। आलिया जल्द ही 3 बड़ी फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाली है। बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले एस एस राजमौली की 350 करोड़ के बजट वाली फिल्म आर. आर. आर. में आलिया नजर आएंगी साथ ही 2020 में फिल्म ब्रह्मास्त्र और सड़क 2 भी रिलीज होगी जिसमें आलिया का लीड रोल होगा।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने रोड ड्रामा फिल्म हाइवे (2014) में एक अपहरण पीड़ित लड़की की भूमिका निभाई थी जिसके साथ बचपन में यौन शोषण किया गया था, के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवार्ड जीता था। दिन पर दिन अपनी एक्टिंग को और अच्छी करने वाली एक्ट्रेस आलिया को फिल्म उडता पंजाब (2016) में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में आलिया ने बिहार की रेप पीड़ित लड़की का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
वहीं दूसरी तरफ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में एंट्री एकदम आलिया भट्ट के अंदाज में मारी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल सकी। फिल्म को क्रिटिक्स के काफी बुरे रिव्यू मिले। क्रिटिक्स की तरफ से अनन्या पांडे को और मेहनत करने की सलाह दी गयी। करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के पहले पार्ट को भी ज्यादा पसंद नहीं किया गया था लेकिन फिल्म के किरदारों ने अच्छा काम किया था जिससे फिल्म चल गयी थी लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का हाल काफी खराब हुआ। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपनी डेब्यू फिल्म में पूरी तरह से आलिया भट्ट को कॉपी किया था। एक्टिंग का अंदाज चलने के हाव-भाव और फैशन में भी आलिया को फॉलो करती नजर आई। पूरी फिल्म में कहीं भी अनन्या पांडे ने अपनी स्टाइल को नहीं दिखाया।
View this post on Instagram
खैर अब अनन्या पांडे जल्द की कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म पति पत्नी और वो में कार्तिक की गर्लफ्रेंड के रूप में नजर आएंगी। देखना होगा कि अनन्या इस फिल्म में क्या नया करके दिखाती हैं।
View this post on Instagram
be as picky with people as u are with ur pictures 🤪
आपको बता दें हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने बताया कि वो आलिया भट्ट को कितना पसंद करती हैं। अनन्या ने बताया कि वो बॉलीवुड में आलिया की जर्नी से काफी इंस्पायर होती हैं। अनन्या ने यह भी बताया कि आलिया ने कभी भी अपने शुरुआती करियर में खुद को परफेक्ट दिखाने का शो ऑफ नहीं किया और उनकी यही क्वालिटी अनन्या को काफी पसंद है।
We're now on WhatsApp. Click to join.All the updates here:अन्य न्यूज़