क्या अक्षय कुमार ने फ़िल्म 'सूर्यवंशी' से करण जौहर को किया आउट? जानिए पूरी सच्चाई
फिल्म को लेकर इंटरनेट पर अफवाहें चल रही थीं कि करण जौहर का नाम फिल्म सूर्यवंशी के निर्माता के रूप में हटा दिया जाएगा, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें लेकर माहौल ठीक नहीं हैं। ये खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की पुलिस ड्रामा फिल्म सूर्यवंशी मार्च में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की कास्ट ने फिल्म का प्रमोशन भी करना शुरू कर दिया था। उसी दौरान कोरोना वायरसे ने भारत में दस्तक दी और भारत को लॉकडाउन करना पड़ा। लॉकडाउन के दौरान सब कुछ बंद होने के कारण कई फिल्में सिनेमाघर में रिलीज नहीं हो सकी। सोशल जिनमें से एक थी अक्षय कुमार की सूर्यवंशी। अब सूर्यवंशी दिवाली पर रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें: जब जिम जाते वक्त श्रद्धा कपूर को गली के कुत्तों नें झुंड बना कर घेरा, फिर क्या किया एक्ट्रेस ने?
फिल्म को लेकर इंटरनेट पर अफवाहें चल रही थीं कि करण जौहर का नाम फिल्म के निर्माता के रूप में हटा दिया जाएगा, क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उन्हें लेकर माहौल ठीक नहीं हैं। ये खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही थी। अब इस खबर की सच्चाई को फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने साफ कर दिया हैं। तरण आदर्श ने कहा फिल्म सूर्यवंशी से करण जौहर को हटाए जाने की साफी खबरें झूठ हैं। करण जौहर फिल्म का एक बड़ा हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण उन्हें बैनर तले ही हुआ हैं।
यहां देखें तरण आदर्श का ट्वीट-
IMPORTANT... News doing the rounds of #KaranJohar not being part of #Sooryavanshi is untrue, clarifies #RelianceEntertainment. pic.twitter.com/0IT9qnNdyS
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 1, 2020
आपको बता दे कि पुलिस ड्रामा सूर्यवंशी में अजय देवगन और रणवीर सिंह भी फिल्म में सिंघम और सिम्बा के रूप में विशेष एंट्री करेंगे। इसकी झलक हम ट्रेलर में पहले ही देख चुकें हैं। फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है और रोहित शेट्टी पिक्चर द्वारा निर्मित धर्मा प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से किया गया है।
अन्य न्यूज़