कपिल शर्मा से नकली पंजीकृत कारों के मामले में मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ
कई बार विवादों में पड़ चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसिबत एक बार फिर बढ़ गयी है। मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा को नोटिस भेजा हैं। यह नोटिस कार को लेकर किया गया है। इस मामले पर अभी तक कपिल शर्मा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं।
कई बार विवादों में पड़ चुके कॉमेडियन कपिल शर्मा की मुसिबत एक बार फिर बढ़ गयी है। मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा को नोटिस भेजा हैं। यह नोटिस कार को लेकर किया गया है। इस मामले पर अभी तक कपिल शर्मा की कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा को मुंबई पुलिस द्वारा जब्त की गई नकली पंजीकृत कारों के बारे में एपीआई सचिन वेज़, क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU), मुंबई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
इसे भी पढ़ें: म्यूजिक वीडियो एल्बम ‘इश्क’ के लिए साथ काम कर रहे हैं हरिहरन और घोष
मामला नलकी कार से जुड़ा है। कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने नकली कारों के रजिस्ट्रेशन को लेकर जांच की थी जिसमें कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया का नाम सामने आया था। कथित धोखाधड़ी और जालसाजी मामले के संबंध में अब कपिल शर्मा से भी मुंबई पुलिस पूछताछ करेगी।
Comedian Kapil Sharma has been summoned by Crime Branch of Mumbai Police for his statement in connection with car designer Dilip Chhabria's alleged cheating and forgery case: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 7, 2021
अन्य न्यूज़