Bollywood Wrap Up | Shivangi Joshi ने थाई-हाई ड्रेस पहन दिखाईं कातिल अदाएं, Stree 2 की Release Date आयी सामने

Shivangi Joshi
Shivangi Joshi Instagram
रेनू तिवारी । Jun 25 2024 6:22PM

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी अभिनीत स्त्री 2 के निर्माताओं ने आखिरकार हॉरर-कॉमेडी का बहुप्रतीक्षित टीज़र जारी कर दिया है।

श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी अभिनीत स्त्री 2 के निर्माताओं ने आखिरकार हॉरर-कॉमेडी का बहुप्रतीक्षित टीज़र जारी कर दिया है। मैडॉक फिल्म्स ने सोशल मीडिया हैंडल पर सभी मुख्य कलाकारों को दिखाते हुए एक छोटा सा टीज़र साझा किया और लिखा, ''इस बार चंदेरी में आज़ादी के दिन होंगे आतंक! लीजेंड इस स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024 को वापस आ रहे हैं!'' पोस्ट में मैडॉक फिल्म्स ने एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया है, जिसमें लिखा है, ''वह वापस आ गई है।''

..................................................................................................

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आशा पारेख, वहीदा रहमान 

और हेलेन तीनों इन दिनों कश्मीर की सैर पर निकली हैं

श्रीनगर की वादियों में छुट्टियां मना रहीं ये तीन विंटेज क्वीन 

80 प्लस में भी कायम है 70s की इन एक्ट्रेसेज का जलवा

आशा, हेलन और वहीदा ने साथ किया लंच

पहले भी तीनों को कई बार साथ में घूमते देखा गया है

..................................................................................................

स्त्री 2' का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है

 फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और 

पंकज त्रिपाठी और तमन्ना भाटिया भी नजर आने वाली हैं

फिल्म का टीजर लोगों का दिल जीत रहा है

 इसमें सभी कलाकार की झलक देखने को मिल रही है

..................................................................................................

50 करोड़ी हुई फिल्म 'चंदू चैंपियन'

कार्तिक आर्यन ने दिखाया जलवा

 चंदू चैंपियन 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी 

11वें दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है

..................................................................................................

शिवांगी जोशी की इन 10 फोटोज ने हिलाया इंटरनेट

शिवांगी जोशी ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहन दिखाईं कातिल अदाएं

एक्ट्रेस की 5वीं फोटो देख फैंस बोले- 'उफ उफ फायर'

इस फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी आंखों बंद कर रखी है

शिवांगी जोशी के बैकलेस डिजाइन पर अटके फैंस

..................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़