Bollywood Wrap Up | Mardaani 3 में रानी मुखर्जी की वापसी के साथ फिर बढ़ेगी दिलों की धड़कन, बड़ा दुश्मन कौन होगा?

Rani Mukherjee
ANI
रेनू तिवारी । Apr 18 2025 5:21PM

उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उत्तराखंड में उनके लिए एक मंदिर बनाया गया है और अब उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण भारत में भी उनके सम्मान में एक मंदिर बनाया जाएगा।

उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार उन्होंने एक चौंकाने वाला दावा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में खुलासा किया कि उत्तराखंड में उनके लिए एक मंदिर बनाया गया है और अब उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण भारत में भी उनके सम्मान में एक मंदिर बनाया जाएगा। सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में एक साक्षात्कार में उर्वशी ने दावा किया, "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है, तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है।" 

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर मलयालम फिल्म 27 मार्च, 2025 को रिलीज़ हुई और अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म और साल की दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। फिल्म अब अप्रैल 2025 में अपनी OTT रिलीज़ के लिए तैयार है। यहाँ वह सब कुछ है जो आपको फिल्म के बारे में जानना चाहिए।

.....................................................................................................................

केएल राहुल-अथिया ने बताया बेटी का खूबसूरत नाम

केएल राहुल और अथिया शेट्टी हाल ही में बेटी के मम्मी-पापा बने थे।

अथिया ने क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था। 

अब दोनों ने अपनी बेटी का नाम रिवील कर दिया है। 

केएल राहुल अपनी बेटी को गोद मे लिए नजर आ रहे हैं 

और सामने खड़ी अथिया उसे हल्के हाथों से छू रही हैं।

 तस्वीर काफी प्यारी है। इसके साथ ही उन्होंने

 कैप्शन में बेटी के नाम का खुलासा किया, जो कि इवार है।

.....................................................................................................................

Mardaani 3: रानी मुखर्जी की वापसी के साथ फिर बढ़ेगी दिलों की धड़कन

Mardaani 3 में एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की लाठी चलेगी, 

जो इस बार पहले से भी ज्यादा तीखी, तेज और ताकतवर नजर आने वाली हैं, 

लेकिन इस बार उसका बड़ा दुश्मन कौन होगा. इस पर सस्पेंस बना हुआ है

.....................................................................................................................

कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन जल्दी ही आने वाला है 

यह एक क्विज शो है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है

कौन बनेगा करोड़पति आज से नहीं बल्कि कई सालों से चलता आ रहा है

इस शो का अब 17वां सीजन भी स्ट्रीम होने जा रहा है

केबीसी के सवालों को जवाब देने के लिए आपको एक QR स्कैन करना होगा 

और दिए गए नंबर 8591975331 पर इसे व्हाट्सएप करना होगा. 

इसे आप रात 9 बजे से पहले भेज सकते हैं. इसके अलावा 

आप सोनी लिव एप के माध्यम से भी अपना जवाब भेज सकते हैं

.....................................................................................................................

वापस आ रहा है करण जौहर का चैट शो कॉफी विद करण

फैंस इस चैट शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं 

ऐसे में यह जानना बहुत दिलचस्प होगा 

कि यह सीजन कब से स्ट्रीम होने वाला है

 रिपोर्ट्स के अनुसार यह साल 2025 के 

दूसरी छमाही में ओटीटी पर टेलीकास्ट हो सकता है. 

यह सीजन भी बहुत मजेदार होने वाला है. 

...............................................................................................................

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़