Bigg Boss 17 : अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार सहित ये प्रतियोगी हुए नोमिनेट, टॉप 5 में आने का किसका सपना टूटेगा?

Bigg Boss 17
celec twitter
रेनू तिवारी । Jan 17 2024 6:05PM

बिग बॉस 17 इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ग्रैंड फिनाले होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारत को 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का विजेता मिलेगा। शो दिलचस्प मोड पर है और प्रतियोगी अपने खेल को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

बिग बॉस 17 इस समय सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। ग्रैंड फिनाले होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। भारत को 28 जनवरी को बिग बॉस 17 का विजेता मिलेगा। शो दिलचस्प मोड पर है और प्रतियोगी अपने खेल को बेहतर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हर कोई यह जानने के लिए बेहद उत्साहित है कि शो कौन जीतेगा। फिलहाल घर में ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, अरुण मैशेट्टी, मन्नारा चोपड़ा, आयशा खान, मुनव्वर फारुकी, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे हैं। समर्थ जुरेल हाल ही में घर से बेघर हुए हैं। हर कोई अद्भुत खेल खेल रहा है और बहुत जल्द, हमें शो के शीर्ष पांच प्रतियोगी मिलेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: आंखों से गुस्सा, तीखी निगानें, जानें Fighter के खुंखार विलेन Rishabh Sawhney के बारे में सब कुछ | Detail inside

 

सभी घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए?

इस हफ्ते घर के सभी प्रतियोगी बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए हैं। कहा जा रहा है कि इस बार एविक्शन के दौरान कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। इस हफ्ते अंकिता, विक्की, ईशा, अभिषेक, मन्नारा, मुनव्वर, आयशा और अरुण नॉमिनेट हुए हैं।

यह देखना दिलचस्प होगा कि फिनाले के इतने करीब आकर कौन शो से बाहर होगा। अब तक तो यही लग रहा है कि अरुण और आयशा के शो से बाहर होने के चांस ज्यादा हैं। अगर शो में दर्शकों को ईशा मालविया का गेम पसंद नहीं आया तो वह बाहर भी हो सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार हमें मिड-वीक एविक्शन भी देखने को मिल सकता है क्योंकि शो का फिनाले काफी करीब है।

इसे भी पढ़ें: Suresh Gopi की बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी, ममूटी और मोहनलाल | Watch Video

हाल ही में वीकेंड का वार के दौरान हमने करण जौहर को शो होस्ट करते हुए देखा। उन्होंने ईशा मालवीय को उनके गंदे खेल और दूसरों के चरित्रों के बारे में बोलने और हर किसी पर लेबल लगाने के लिए फटकार लगाई। उन्होंने अपनी सारी बातचीत में अभिषेक को लाने और मुनव्वर को बदनाम करने की कोशिश करने के लिए भी उनकी आलोचना की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़