भारत रत्न लता मंगेशकर ने की ऋतिक रोशन के काम की तारीफ, एक्टर बोले- मेरा मान बढ़ा दिया
ऋतिक रोशन की तारीफ में कुछ शब्द लता मंगेशकर जी ने भी कहे हैं। जैसा की सुरो की रानी लता मंगेशकर जी जल्दी कुछ कहती नहीं हैं। वह बहुत कम मुद्दों पर बात करती हैं। ऋतिक रोशन की उन्होंने तारीफ की है।
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं। ऋतिक रोशन ने इन बीस सालों में पर्दे पर अलग अलग तरह के किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई हैं। ऋतिक रोशन ने फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरूआत की थी। जब से लेकर अब तक ऋतिक रोशन बॉलीवुड में एक्शन को एक अलग लेवल पर लेकर गये। ऋतिक रोशन के लुक्स की भी काफी तारीफ होती हैं। ऋतिक केवल भारत में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी काफी लोकप्रिय माने जाते हैं। ऋतिक रोशन की तारीफ में कुछ शब्द लता मंगेशकर जी ने भी कहे हैं। जैसा की सुरो की रानी लता मंगेशकर जी जल्दी कुछ कहती नहीं हैं। वह बहुत कम मुद्दों पर बात करती हैं। ऋतिक रोशन की उन्होंने तारीफ की है।
इसे भी पढ़ें: रोजाना कोरोना की चपेट में आ रहे हैं तमाम सेलिब्रिटिज, शूटिंग जारी रखने पर उठ रहे सवाल!
भारत रत्न और महान गायिका लता मंगेशकर ने सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के लिए एक संदेश लिखा। ऋतिक रोशन ने लता जी के इस संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी हैं। लता ने ट्वीट में लिखा है- नमस्कार ऋतिक। आपका काम मुझे बहुत अच्छा लगता है, आपके परिवार को मैं हमेशा अपना परिवार समझती हूं। मैं हर साल रोशन जी की जयंती और पुण्यतिथि पर उनके बारे में लिखती हूं। वो सच में एक बहुत बड़े संगीतकार थे।
Thank you from all our hearts as a family for this wonderful heartwarming message Lataji 🙏🏻❤️ this is one of my favorite songs of Daduji’s too . https://t.co/EDG7vhX76B pic.twitter.com/gl4tpTRWOZ
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 14, 2020
लता मंगेशकर के इस ट्वीट को देखकर ऋतिक रोशन काफी भावुक नजर आये। अपनी और दादा का नाम लता जी द्वारा साथ लिए जाने पर वह उनके संदेश का जवाब देते हुए कहते हैं कि लता जी इस तारीफ के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया। ये कह कर आपने मेरी मान बढ़ा दिया।
अन्य न्यूज़