Anurag Kashyap ने ब्राह्मणों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी के लिए माफी मांगी, कहा- गुस्से में उन्होंने हदें पार कर दी थीं

Anurag Kashyap
Instagram
रेनू तिवारी । Apr 22 2025 1:01PM

कश्यप द्वारा अपनी फ़िल्म ‘फुले’ का बचाव करते हुए की गई टिप्पणी के बाद से ही यह प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। यह फ़िल्म ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की कहानी कहती है, जो भारत में जातिगत भेदभाव के खिलाफ़ लड़ने वाले जाने-माने समाज सुधारक थे।

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ब्राह्मणों पर अपनी टिप्पणी के बाद मुश्किल में फंस गए हैं, जिसके कारण कई समूहों में नाराजगी फैल गई है। विवाद इतना बढ़ गया है कि अब एक ब्राह्मण नेता ने कश्यप का मुंह काला करने वाले को नकद इनाम देने की पेशकश की है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने एक बड़े विवाद को जन्म दे दिया है। अपने बेपरवाह जातिवादी बयान के कारण वह न सिर्फ चर्चा में आए बल्कि लोगों में गुस्सा भी भड़का। ब्राह्मण समुदाय पर की गई जातिवादी टिप्पणी से लोगों में गुस्सा भड़क गया और सोशल मीडिया पर एक्टर का जमकर विरोध होने लगा। 

 

इसे भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Mahesh Babu को तलब किया गया, जानें कैसे Real Estate Scam से लिंक हुए सुपरस्टार?


ब्राह्मण संगठनों की नाराज़गी भरी प्रतिक्रियाएँ 

कश्यप द्वारा अपनी फ़िल्म ‘फुले’ का बचाव करते हुए की गई टिप्पणी के बाद से ही यह प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। यह फ़िल्म ज्योतिबा और सावित्रीबाई फुले की कहानी कहती है, जो भारत में जातिगत भेदभाव के खिलाफ़ लड़ने वाले जाने-माने समाज सुधारक थे। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उनकी टिप्पणी देश भर के कई ब्राह्मण संगठनों को पसंद नहीं आई। इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए चाणक्य सेना ने सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद और अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ जैसे समूहों के साथ मिलकर शनिवार को एक ज़रूरी ऑनलाइन बैठक की। पूरा मामला बढ़ने के बाद फिल्ममेकर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माना कि उन्होंने हदें पार कर दी थीं। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक लंबी पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए लोगों से माफी मांगी है।

इसे भी पढ़ें: Naagzilla: करण जौहर की अगली फिल्म में नाग का किरदार निभाएंगे Kartik Aaryan, फैंस बोले- 'धर्म की एकता'

अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बाद अनुराग कश्यप ने आज यानी 22 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा, 'गुस्से में किसी को जवाब देते हुए मैं अपनी हदें भूल गया। और मैंने पूरे ब्राह्मण समुदाय के बारे में बुरा-भला कहा। वो समुदाय, जिसके कई लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान देते हैं। आज वो सभी मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। कई बुद्धिजीवी, जिनका मैं सम्मान करता हूं, मेरे गुस्से और मेरी बोलने के तरीके से आहत हैं। ऐसी बातें कहकर मैंने खुद ही विषय से भटकाव किया। मैं इस समुदाय से तहे दिल से माफी मांगता हूं, जिनसे मैं ये नहीं कहना चाहता था, लेकिन गुस्से में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए मैंने ये लिख दिया। मैं अपने सभी सहकर्मियों, अपने परिवार और समुदाय से अपने बोलने के तरीके, अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं।'

'मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा'- अनुराग कश्यप 

इस पोस्ट में अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, 'मैं इस पर काम करूंगा ताकि ऐसा दोबारा न हो। मैं अपने गुस्से पर काम करूंगा। और अगर मुझे मुद्दे पर बात करनी पड़ी तो मैं सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। उम्मीद है आप मुझे माफ करेंगे।' मशहूर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समुदाय पर अपनी टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। शनिवार रात जयपुर के बजाज नगर थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनका माफीनामा सामने आया है। बढ़ते आक्रोश को देखते हुए अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर दिल से माफी मांगी। अपने पोस्ट में उन्होंने माना कि गुस्से में आकर उन्होंने अपना आपा खो दिया और अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे पूरे समुदाय की भावनाएं आहत हुईं, जिसका वह लंबे समय से सम्मान करते आए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़