अमिताभ शानदार अभिनेता हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा: जावेद अख्तर

Javed Akhtar
ANI

जावेद अख्तर और उनके साथी सलीम खान की 1973 की फिल्म जंजीर ने बच्चन को फिल्म जगत में बहुप्रतीक्षित सफलता दिलाई। इस फिल्म ने एंग्री यंग मैन की अवधारणा को जन्म दिया।

दिग्गज पटकथा लेखक एवं गीतकार जावेद अख्तर ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमिताभ बच्चन एक शानदार अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने जमाने में एक साल में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार से भी अधिक हिट फिल्में दीं।

जावेद अख्तर और उनके साथी सलीम खान की 1973 की फिल्म जंजीर ने बच्चन को फिल्म जगत में बहुप्रतीक्षित सफलता दिलाई। इस फिल्म ने एंग्री यंग मैन की अवधारणा को जन्म दिया।

उन्होंने सुपरस्टार की कार्यशैली की प्रशंसा की। लेखक ने अमिताभ बच्चन के साथ शोले , डॉन , दीवार और अमर अकबर एंथनी सहित लगभग 14 फिल्में की हैं। उन्होंने कहा, वह असाधारण रूप से अच्छे हैं, हमें इसे स्वीकार करना होगा। वह एक शानदार अभिनेता हैं।

दिलीप साहब के बाद, दूसरे व्यक्ति जो आए वह अमिताभ बच्चन थे। उनका टर्नओवर उनसे (कुमार) कहीं अधिक था। दिलीप साहब दो साल में एक फिल्म करते थे, उन्होंने (बच्चन) अकेले एक साल में सात सुपरहिट फिल्में दीं...।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़