अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म ''गुलाबो सिताबो'' की रिलीज डेट टली, क्या वजह है बिग बी?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया था कि शूजीत सिरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो 28 फरवरी, 2020 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट टल गई है। फिल्म को अब अप्रैल में रिलीज किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'गुलाबो सिताबो' की रिलीज डेट आगे बढ़ गई है। मशहूर निर्देशक शूजित सरकार के निर्देशन में बन रही फिल्म गुलाबो सिताबो पल पहले 28 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को 28 फरवरी से खिसका कर 17 अप्रैल, 2020 कर दिया गया है। रिलीज डेट आगे क्यों बढ़ाई गयी है इसके कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर फिल्म की रिलीज की तारीख में बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि "@SrBachchan और @ayushmannk, #ShoojitSircar द्वारा निर्देशित #GulaboSitabo अब अब 17 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी! आप इसे सिनेमाघर में देखने जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: फिल्म दबंग को लेकर सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा!
There’s a yin for every yan 😜#GulaboSitabo, starring @SrBachchan and @ayushmannk, Directed by @ShoojitSircar to now release on 17th April 2020! See you at the movies!🎥🍿@ronnielahiri #SheelKumar @writeonj @Kinoworksllp pic.twitter.com/blhXkXJqnq
— Rising Sun Films (@filmsrisingsun) December 16, 2019
आपको बता दें कि इस साल, 30 अक्टूबर को, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने खुलासा किया था कि शूजीत सिरकार की फिल्म गुलाबो सीताबो 28 फरवरी, 2020 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। सूत्रो की माने तो फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव का कारण है अमिताभ बच्चन की तबीयत। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन काफी दिनों से बीमार थे जिसके कारण वह शूटिंग नहीं कर रहे थे। यहीं कारण माना जा रहा है फिल्म की रिलीज डेट टलने का।
इसे भी पढ़ें: फिल्म तान्हाजी में अजय देवगन और काजोल के इस गाने ने मचाई धूम
IT'S OFFICIAL... New release date... #GulaboSitabo to release *earlier*: 28 Feb 2020... Stars Amitabh Bachchan and Ayushmann Khurrana... Directed by Shoojit Sircar... Here's the first look of Ayushmann from the film: pic.twitter.com/wCZMZMXx29
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 30, 2019
अन्य न्यूज़