Student Of The Year से डेब्यू करने वालीं Alia Bhatt ने पूरे किए 10 साल, तस्वीर शेयर कर खुद को बेहतर बनाने का किया वादा

Alia Bhatt
Instagram
एकता । Oct 19 2022 6:55PM

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 19 अक्टूबर को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना 10 साल का सफर पूरा कर लिया हैं। आज से 10 साल पहले 19 अक्टूबर 2012 को अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उन्होंने बीते 10 सालों में खुद को बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित तो किया।

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने 19 अक्टूबर को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना 10 साल का सफर पूरा कर लिया हैं। आज से 10 साल पहले 19 अक्टूबर 2012 को अभिनेत्री की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसके बाद आलिया ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने बीते 10 सालों में खुद को बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित तो किया ही साथ ही खुद की एक अलग पहचान बनाने में भी कामयाब रही। मौजूदा समय में आलिया बॉलीवुड की सबसे चर्चित और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके सामने एक से बढ़कर एक हस्तियों का चार्म भी फीका पड़ जाता है।

इसे भी पढ़ें: Varun Dhawan की फिल्म Bhediya का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, थ्रिलर-सस्पेंस से है भरपूर

आलिया भट्ट ने पिछले 10 सालों में 16 हिंदी और 1 तेलुगु फिल्म में काम किया है। अभिनेत्री ने अपनी हर फिल्म में शानदार अभिनय किया और पूरे देश में अपने टैलेंट का परचम लहराने में कामयाब रहीं। इतना ही नहीं आलिया ने राजी, गंगूबाई और डार्लिंग जैसी फीमेल लीड फिल्में कर के हिंदी सिनेमा में महिलाओं के चित्रण में बदलाव लाने का भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें: Ira Khan ने बड़े रोमांटिक अंदाज में मनाया मंगेतर Nupur Shikhare का जन्मदिन, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें

फिल्में, जिन्होंने आलिया को बतौर अभिनेत्री स्थापित किया

आलिया भट्ट ने स्टूडेंट बनकर बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की गाड़ी को बॉलीवुड के हाईवे पर उतारा। पंजाब की गलियों से होते हुए मुंबई की गलियों की गगुबाई बनकर अभिनेत्री सबके दिलों की डार्लिंग बन गई। आलिया ने 10 सालों में 17 फिल्मों में काम किया, जिसमें से स्टूडेंट ऑफ द इयर, हाईवे, उड़ता पंजाब, राजी, गली बॉय, गंगूबाई काठियावाड़ी ऐसी फिल्में थीं, जिन्होंने उन्हें बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलाई।

इसे भी पढ़ें: रिलीज हुआ Drishyam 2 का ट्रेलर, विजय सालगांवकर को अतीत से रुबरु करवाने आ रहे हैं Akshay Khanna

शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपने 10 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपनी 10 साल पुरानी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आज से 10 साल पहले… मैं बहुत आभारी हूँ… हर एक दिन के लिए… मैं बेहतर बनने का वादा करती हूं… सपने देखो… मेहनत करो… जादू के लिए धन्यवाद… प्यार प्यार और सिर्फ प्यार…।' अभिनेत्री की इस पोस्ट पर बॉलीवुड की नामी हस्तिया कमेंट कर उन्हें बधाईयाँ दे रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़