Varun Dhawan की फिल्म Bhediya का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज, थ्रिलर-सस्पेंस से है भरपूर
अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सनन की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 19 अक्टूबर को जियो स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें वरुण को भेड़िए के रूप में देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कृति सनन की फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर आज यानी 19 अक्टूबर को जियो स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया है। मेकर्स द्वारा इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया गया है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रहा है। इसमें वरुण को भेड़िए के रूप में देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं। वहीं कृति के दमदार अभिनय से भी लोग काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Ira Khan ने बड़े रोमांटिक अंदाज में मनाया मंगेतर Nupur Shikhare का जन्मदिन, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
फिल्म 'भेड़िया' के 2 मिनट 55 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत वरुण धवन के साथ होती है, जो बेड पर सोते नजर आ रहे है और पीछे बैकग्राउंड में उन्ही की आवाज में 'तुम्हें क्या लगता है भेड़िये ने मुझे ही क्यूं काटा' डायलाग सुनाई दे रहा है। दूसरे ही पल अभिनेता घने जंगलों में भागते दिखाई दे रहे हैं और उनके पीछे कुछ और नहीं भेड़िया पड़ा है, जो उन्हें काट लेता है। यहीं से वरुण की जिंदगी के सियापे शुरू हो जाते हैं, जो ट्रेलर में दिखाए गए हैं। इसके बाद ट्रेलर में कृति सनोन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी की एंट्री होती है। चारों दोस्त मिलकर भेड़िये के पीछे की इस खतरनाक गुत्थी को हंसी-मजाक के साथ सुलझाते नजर आने वाले हैं।
इसे भी पढ़ें: Gauahar Khan संग रिश्ते में थे Sajid Khan, सगाई होने के बावजूद टूट गया था रिश्ता, निर्माता का Character बना वजह
'भेड़िया' के ट्रेलर के सीन देखकर लोगों के रोंगटे खड़े होने वाला है, वहीं इसके डायलाग सुनकर लोग हंस-हंसकर पागल होने वाले हैं। ट्रेलर के विजुअल इफ़ेक्ट भी देखने लायक है। इसके अलावा इसमें वरुण और कृति का रोमांस भी दिखाया गया है। फिल्म में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री भी देखने लायक होने वाली है। बता दें, वरुण और कृति पहली बार ऑनस्क्रीन साथ में नजर आने वाले हैं। 'भेड़िया' 25 नवबंर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अन्य न्यूज़