Alia Bhatt ने शेयर किया 'Darlings' का प्रमोशनल लुक, प्रेगनेंसी ग्लो पर अटक गया Arjun Kapoor का दिल

alia bhatt
Instagram
एकता । Jul 27 2022 8:27PM

बुधवार को अभिनेत्री आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर अपने प्रमोशनल लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह रिप्ड बैगी जींस के साथ एक सफेद शर्ट पहनें दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने हूप इयररिंग्स, रिंग्स और व्हाइट प्लेटफॉर्म हील्स के साथ स्टाइल किया है।

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'डार्लिंग्स' के प्रमोशन में लगी हुई हैं। अभिनेत्री इस फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करने वाली है, जो 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बुधवार को आलिया ने सोशल मीडिया पर अपने प्रमोशनल लुक की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह रिप्ड बैगी जींस के साथ एक सफेद शर्ट पहनें दिखाई दे रही हैं, जिसे उन्होंने हूप इयररिंग्स, रिंग्स और व्हाइट प्लेटफॉर्म हील्स के साथ स्टाइल किया है।

इसे भी पढ़ें: Sonakshi Sinha ने किया नई फिल्म का ऐलान, एक साल के गैप के बाद इस फिल्म से करेंगी कमबैक

फैंस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, "बस एक और दिन... इधर-उधर घूमना और डार्लिंग्स का प्रमोशन करना- आशा है कि आपका दिन अच्छा हो... अलविदा।" तस्वीरों में आलिया का कूल, कैजुअल और क्लासी लुक काफी अच्छा लग रहा है और उनके चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो भी साफ़ नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: Ranveer Singh के न्यूड फोटोशूट के समर्थन में आईं अभिनेत्री Sumona Chakravarti, कही ये बड़ी बात

आलिया भट्ट के ग्लो को देखकर लगभग हर कोई उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी अभिनेत्री की तारीफ करते हुए तस्वीरों पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा, "प्रेग्नेंसी के दौरान यह जॉलाइन कमाल है आलिया भट्ट... बहुत अच्छी"। इसके अलावा कई हस्तियों ने अभिनेत्री की तस्वीरों पर कमेंट किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़