अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को कोर्ट से राहत! विदेश जाने की इजाजत मिली, जल्द निकलेंगी अबू धाबी

Rhea Chakraborty
ani

मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने बुधवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अबू धाबी में आईफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा की अनुमति दे दी। रिया चक्रवर्ती, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपी हैं।

मुंबई। मुंबई की एक विशेष एनडीपीएस अदालत ने बुधवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को अबू धाबी में आईफा पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने के लिए चार दिन की यात्रा की अनुमति दे दी। रिया चक्रवर्ती, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले में आरोपी हैं। स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम अदालत के विशेष न्यायाधीश ए. ए. जोगलेकर ने स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को निर्देश दिया कि चक्रवर्ती को उनका पासपोर्ट दे दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: राज ठाकरे के रक्त में कोरोना वायरस की मृत कोशिकाएं मिलने के बाद कूल्हे की सर्जरी स्थगित

अभिनेत्री को दो जून से पांच जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी गई है। अदालत ने चक्रवर्ती को विदेश यात्रा की अनुमति देते हुए कई शर्तें लगाईं और कहा कि अभिनेत्री को अबू धाबी में स्थित भारतीय दूतावास में प्रतिदिन अपनी हाजिरी देनी होगी, यात्रा का ब्योरा एनसीबी को देना होगा और भारत लौटने पर एनसीबी को अपना पासपोर्ट पुनः सौंपना होगा।

इसे भी पढ़ें: म्यांमार में बस विस्फोट: सैन्य सरकार और उसके विरोधियों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप

विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा, “आवेदनकर्ता को अदालत में एक लाख रुपये नकद मुचलका जमा कराने का भी निर्देश दिया जाता है।” चक्रवर्ती के वकील निखिल मानशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेत्री को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के निदेशक ने ‘ग्रीन कार्पेट’ पर चलने के लिए आमंत्रित किया है और वह एक पुरस्कार प्रदान करेंगी तथा एक कार्यक्रम की मेजबानी भी करेंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़