अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, मनीष पॉल 2023 के आईफा पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे

Abhishek Bachchan
ANI

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे। आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा।

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर और मशहूर टीवी प्रस्तोता मनीष पॉल अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईफा) के पुरस्कार समारोह के प्रस्तोता होंगे। आईफा का 23वां पुरस्कार समारोह एक बार फिर नौ से 11 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में यस आइलैंड में आयोजित किया जाएगा। मशहूर अभिनेता सलमान खान, वरुण धवन, करण जौहर और अभिनेत्री कृति सनोन भी समारोह का हिस्सा हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: मैक्स वेरस्टापेन ने 14वीं जीत के साथ एफवन सत्र में सबसे अधिक रेस जीतने वाले खिलाड़ी बने

अभिषेक बच्चन ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में आईफा के 23वें संस्करण की मेजबानी के लिए उत्साहित हूं। आईफा मेरे लिए परिवार की तरह है। मैं मनोरंजन करने, प्रशंसकों से मिलने और वैश्विक रूप से उनसे जुड़ने के लिए उत्साहित हूं।’’ फरहान अख्तर ने कहा कि आईफा इकलौता वैश्विक मंच है जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: घायल पाब्लो मारी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अभी फुटबॉल प्रतिस्पर्धी से रहेंगे बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘इसने दुनियाभर के सिनेमा प्रेमियों को करीब ला दिया है। हमेशा की तरह मुझे आईफा वीकेंड और अवार्ड्स का इंतजार है तथा मैं अबू धाबी के यस आइलैंड में इसके 23वें संस्करण की सह-मेजबानी के लिए उत्साहित हूं।’’ मनीष पॉल ने कहा, ‘‘यह हमेशा मजेदार होता है और हमें वहां बैठे दर्शकों से जो प्रतिक्रिया मिलती है वह असली होती है। यह मेरे शानदार सह-मेजबानों के साथ बहुत बड़ा और रोमांचक होने जा रहा है। इसका आनंद उठाने के लिए उत्साहित हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़