अमृता की इस फिल्म को बिल्कुल नहीं पसंद करती सारा अली खान, स्कूल के दिनों में महसूस करनी पड़ी थी शर्मिंदगी
अमृता ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। अमृता और अमिताभ की फिल्म मर्द साल 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के तुरंत बाद ही इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। लोगों को अमिताभ और अमृता की कैमिस्ट्री भी बहुत ज्यादा पसंद आई थी।
सारा अली खान ने काफी कम समय में काफी नाम कमा लिया है। एक पर एक हिट फिल्में देने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। आप सबको पता ही होगा कि सारा की मां अमृता सिंह भी 80 और 90 के दशक में कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अमृता ने अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया है। अमृता और अमिताभ की फिल्म मर्द साल 1985 में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज होने के तुरंत बाद ही इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। लोगों को अमिताभ और अमृता की कैमिस्ट्री भी बहुत ज्यादा पसंद आई थी।
इसे भी पढ़ें: आमिर खान ने किया खुलासा, बताया किस से मिला उन्हें बेस्ट बर्थडे गिफ्ट, कहा- मेरा प्यार बढ़ गया है उनके लिए
लेकिन अमृता की बेटी सारा को यह फिल्म बिल्कुल नहीं पसंद है इसका राज खुद सारा ने कॉफी विद करण में खोला है। सारा अपने पिता सैफ अली खान के साथ कॉफी विद करण में आई थी जहां उनसे पूछा गया था कि, उनकी मां अमृता की वो कौन सी मूवी है जिसे वो बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं? इस पार सारा ने जवाब देते हुए कहा कि, वो फिल्म है मर्द। सारा ने इसका कारण बताया कि, मां की मर्द फिल्म को लेकर उसका स्कूल में काफी मजाक बनाया जाता था। सारा ने बताया कि, मां की इस फिल्म से मुझे बहुत बार शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी थी। इस फिल्म में एक सीन था जिसमें मेरी मां अमिताभ बच्चन को सूखी घास के ढेर में किस करती हैं। इसी सीन को लेकर सारा का स्कूल में मजाक बनाया जाता था। सारा के इस खुलासे को सुनकर सैफ अली खान ने कहा कि, अमिताभ बच्चन को किस करने में गलत क्या था? तब सारा ने कहा वो मां है मेरी, ये सब मेरे लिए बहुत अजीब था।