100 Years of Mohammed Rafi: जब महान गायक मोहम्मद रफी को रीटेक देने के लिए कहा गया! Birth Anniversary Special

Mohammed Rafi
Saregama Music Youtube Best Of Mohammed Rafi
रेनू तिवारी । Dec 24 2024 4:48PM

आज उनकी 100वीं जयंती के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन के सबसे नायाब अध्याय के बारे में। वो दिन जब रफी को गुस्सा आया और वो दिन जब उनसे रीटेक देने के लिए कहा गया।

एक समय था जब हिंदी फिल्म में हिट गाना मोहम्मद रफी का मतलब होता था। उनकी मौत के सालों बाद भी लोग उनकी आवाज और दिल जीतने वाले अंदाज के किस्से सुनाते नहीं थकते। पद्मश्री से सम्मानित इस गायक ने सिनेमा को सदाबहार गाने दिए हैं। मोहम्मद रफी जैसा कोई दूसरा कलाकार नहीं हुआ और न ही कभी होगा। समय के साथ रफी आज के दौर के गायकों और गीतकारों के लिए प्रेरणा बन गए। 24 दिसंबर 1924 को जन्मे दिवंगत गायक न सिर्फ अपनी सादगी बल्कि नेकदिली के लिए भी जाने जाते थे। आज उनकी 100वीं जयंती के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन के सबसे नायाब अध्याय के बारे में। वो दिन जब रफी को गुस्सा आया और वो दिन जब उनसे रीटेक देने के लिए कहा गया।

इसे भी पढ़ें: 'करियर बर्बाद हो गया', Kangana Ranaut ने चल रहे Smear Campaign के खिलाफ Blake Lively का समर्थन किया

जब रफी को रीटेक देने के लिए कहा गया!

ऐसा नहीं था कि विनम्र स्वभाव के मोहम्मद रफी को कभी गुस्सा नहीं आया, लेकिन गुस्सा करने का उनका तरीका अलग था। वरिष्ठ संगीतकार ओमी ने अपनी किताब 'मोहम्मद रफी- ए गोल्डन वॉयस' में अपनी यादें साझा की हैं। उन्होंने लिखा है, "एक बार रफी मुझसे नाराज हो गए थे, जो बहुत कम ही होता था। साल 1973 में फिल्म 'धर्मा' की कव्वाली 'राज की बात कह दूं तो...' की रिकॉर्डिंग थी। मैं रीटेक करना चाहता था। रफी साहब थोड़े नाराज हुए और बोले- आप क्या कह रहे हैं? उनसे ऐसी बात सुनना असामान्य था। मैंने भी थोड़ा सख्ती से कहा, 'ठीक है। पैक अप करो।' रफी बिना कुछ कहे चले गए।"

इसे भी पढ़ें: Pathan जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद शाहरुख खान फिर करने जा रहे हैं सिद्धार्थ आनंद के साथ काम?

इसके बाद क्या हुआ?

ओमी ने आगे लिखा है, अगली सुबह छह बजे दरवाजे की घंटी बजी। रफी साहब बाहर खड़े थे। उन्होंने पंजाबी में कहा, "क्या मैंने आपको नाराज कर दिया? चलो कल की कव्वाली सुनते हैं। मैं अमेरिका से स्पीकर लाया हूं, चलो इन पर सुनते हैं। सुनने के बाद रफी जी ने विनम्रता से पूछा कि क्या मैं इसे फिर से रिकॉर्ड करना चाहता हूं?

मैंने उन्हें गले लगाया और कहा 'खान, अपने स्पीकर ले लो'। मैं उन्हें खान कहकर बुलाता था। तब उन्होंने कहा, 'ये स्पीकर आपके लिए हैं'। रफ़ी जी की फ़ीस तीन हज़ार रुपए थी और स्पीकर की कीमत 20 हज़ार रुपए थी। देवियों और सज्जनों, ये मोहम्मद रफ़ी थे।

 

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood

 

 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़