Orange Peel Scrub: स्किन पर स्क्रब के इस्तेमाल से हो सकते हैं ये नुकसान, ग्लो की जगह चेहरे को मिलेगा पिगमेंटेशन का गिफ्ट

Orange Peel Scrub
Creative Commons licenses

ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जो फेस पर स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरे के छिलकों से बने स्क्रब से भी आपकी त्वचा पर प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पील का स्क्रब स्किन को किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।

आजकल हर कोई अपने फेस पर ऑरेंज पील लगाते हुए नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सर्दियों में मार्केट में संतरा ज्यादा देखने को मिलता है। क्योंकि आजकल हर कोई इसका तरीका ऑनलाइन देखकर अपने फेस पर लगाते हैं। ऐसे बहुत सारे लोग होते हैं, जो फेस पर स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि संतरे के छिलकों से बने स्क्रब से भी आपकी त्वचा पर प्रॉब्लम हो सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पील का स्क्रब स्किन को किस तरह से नुकसान पहुंचा सकता है।

सेंसिटिव स्किन पर स्क्रब न लगाएं

ऑरेंज पील स्क्रब में साइट्रस एसिड ज्यादा पाया जाता है। जिसकी वजह से स्किन में रेडनेस और जलन शुरू हो जाती है। इसलिए हर स्किन टाइप पर स्क्रब का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि हर चेहरे पर अलग-अलग तरह की परेशानी हो सकती है। जिसके कारण आपको डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। इससे अच्छा है कि आप इसके पैक का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Suit Designs: फैमिली फंक्शन में अपने लुक को बनाना चाहती हैं स्टाइलिश तो वियर करें ये थ्री पीस सूट, आप पर टिकेगी हर नजर

स्किन को ड्राई करता है स्क्रब

ऑरेंज पील स्क्रब का अधिक यूज करने से स्किन ड्राई हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसके इस्तेमाल से स्किन में मौजूद ऑयल कम हो जाता है। इसकी वजह से स्किन में सफेद दाग और निशान दिखने लगते हैं। इसलिए आप अपनी त्वचा पर ऐसे स्क्रब का इस्तेमाल करें, जिसको अप्लाई करने से ड्राईनेस न हो और आपकी स्किन भी साफ हो सके।

पिगमेंटेशन

बता दें कि संतरे में साइट्रस एसिड अधिक पाया जाता है। ऐसे में स्क्रब का इस्तेमाल करने से स्किन पर मौजूद दाने दिक्कत कर सकते हैं। जिसकी वजह से पिगमेंटेशन की समस्या अधिक हो सकती है। वहीं अगर आप इसको लगाकर बाहर जाते हैं, तो इससे त्वचा ज्यादा डार्क नजर आती है। जरूरी है कि आप स्क्रब की जगह फेस मास्क या टोनर का इस्तेमाल करें। इससे आपकी त्वचा को नुकसान नहीं होगा।

ऐसे में आप एक्सपर्ट की सलाह पर संतरे के छिलके का इस्तेमाल करें या फिर स्क्र बनाकर लगा सकती हैं। इससे आपकी स्किन पर किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़