Beauty Tips: ऑयली स्किन के लिए बेस्ट होता है इस तरह का मॉइश्चराइजर, हेल्दी बनी रहेगी आपकी त्वचा
सर्दियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को भी स्किन केयर की उतनी ही जरूरत होती है, जितनी की अन्य लोगों को होती है। हर मौसम में मॉइश्चराइजर बहुत काम का साबित हो सकता है।
सर्दियों के मौसम में अक्सर हमारी त्वचा रूखी हो जाती है। रूखी त्वचा से निजात पाने के लिए स्किन को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑयली स्किन के लिए किस तरह के माइश्चराइजर की आवश्यकता होती है। न सिर्फ सर्दियों बल्कि हर मौसम में ऑयली स्किन वाले लोगों को भी स्किन केयर की उतनी ही जरूरत होती है, जितनी की अन्य लोगों को होती है।
हर मौसम में मॉइश्चराइजर बहुत काम का साबित हो सकता है। ऐसे में इन्हें अपने स्किन केयर के बारे में पता होना जरूरी है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपको किस तरह से टूथपिक ले सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: Valentine Day के मौके पर चाहिए गुलाबी निखार तो फॉलो करें ये मेकअप टिप्स, देखते रह जाएंगे लोग
ऑयली स्किन
एक रिसर्च के मुताबिक हर तरह की त्वचा को मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें। एक्ने और ऑयली स्किन के लिए लाइट मॉइश्चराजर की आवश्यकता होती है। तो वहीं ड्राई स्किन वालों के लिए थिक मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है।
ऑयली स्किन वालों को मॉइश्चराइजर की जरूरत इसलिए भी होती है, क्योंकि मॉइश्चराइजर की वजह से स्किन में ऑयल का प्रोडक्शन सही होता है। ऐसे में अगर आप ऊपर से मॉइश्चराइजर नहीं लगाती हैं, तो त्वचा खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ज्यादा ऑयल प्रोड्यूस करेगी। जिसके कारण त्वचा पर एक्स्ट्रा सीबम आएगा और त्वचा स्मूथ नहीं दिखेगी। ऐसे में अगर आप सही समय पर त्वचा पर मॉइश्चराइजर अप्लाई करती हैं, तो त्वचा को रिंकल्स से बचाया जा सकता है।
कब लगाएं स्किन पर मॉइश्चराइजर
ऑयली स्किन वालों को रात में अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज करना चाहिए। क्योंकि रात के समय में स्किन खुद को रिपेयर करते हैं। रात के समय ही त्वचा सबसे अधिक ऑयल सिक्रीशन भी होता है। ऐसे में अगर आप रात के समय त्वचा को लाइटली मॉइश्चराइज करती हैं, तो त्वचा पर बैरियर बना रहता है और स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल नहीं निकलेगा। स्किन मॉइश्चराइज करने के दौरान इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए कि आप रात के समय त्वचा पर हैवी मॉइश्चराइजर न लगाएं।
कैसा मॉइश्चराइजर होगा बेस्ट
आपको अपनी त्वचा के लिए एक ऐसा मॉइश्चराइजर चुनना चाहिए, जिसमें सिरेमाइड्स और हयाल्युरोनिक एसिड मौजूद हो। अगर आपको कोई स्पेसिफिक स्किन कंडीशन है, जैसे- स्किन पर दाने हैं, या रेडनेस हो जाता है या फिर आपकी त्वचा एक्स्ट्रा ड्राई हो रही है। तो ऐसी स्थिति में आपको डॉक्टर्स से सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि अगर आप बिना डॉक्टर की सलाह के सेंसिटिव स्किन पर कुछ करती हैं, तो आपको अधिक समस्या हो सकती है।
मॉइश्चराइज करने के टिप्स
हांलाकि आपको स्किन केयर के बारे में काफी कुछ पता होगा। लेकिन फिर भी नीचे बताए गए टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं।
स्किन पर केमिकल्स
कई बार एक्स्ट्रा ऑयल की वजह से लोग स्किन को ड्राई करने के लिए कई तरह के केमिकल पील्स आदि का उपयोग करते हैं। हांलाकि यह प्रोसेस आपकी त्वचा को ड्राई तो करेगा, लेकिन नेचुरल मॉइश्चराइजर को खत्म कर देगा। इसके कारण आपकी स्किन एलर्जी होने की संभावना हो सकती है।
लाइट मॉइश्चराइजर
बता दें कि ऑयली स्किन वाले लोगों को कभी भी क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर नहीं चुनना चाहिए। इसकी जगह आप लाइट फॉर्मुला वाला वाटर बेस्ड मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें।
सेंसिटिव स्किन
सेंसिटिव और एक्ने प्रोन त्वचा पर बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी मॉइश्चराइजर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। क्योंकि सेंसिटिव स्किन में प्रोडक्ट जम सकता है। जिसकी वजह से आपको अधिक परेशानी हो सकती है।
अन्य न्यूज़