वेडिंग सीजन में पार्लर जाने की जरुरत नहीं है, घर पर ही बनाएं ये ट्रेंडी बन हेयर स्टाइल, सब करेंगे तारीफें

different Bun Hairstyles
Pixabay

जब कोई वेडिंग फंक्शन हो या फिर पार्टी सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के सामने हेयर स्टाइल को लेकर आती है। इसके लिए आपको पार्लर जाने की जरुरत नहीं है। आप घर पर ही जब मेकअप कर लेते हैं, तो हेयर स्टाइल बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे ही हेयर स्टाइल बताने जा रहे हैं। इनको आप जरुर ट्राई करें।

अभी तो वेडिंग का सीजन चल रहा है। हर तरफ-तरफ शादियों की धूम देखने को मिल रही है। 14 दिसंबर तक ही शादियों का सीजन है। ऐसे में अगर आपके घर में या रिश्तेदारी में कोई शादी है, तो इसके लिए आपको पार्लर में जाकर तैयार होने की जरुरत नहीं है। पार्लर जाकर ज्यादा पैसा खर्च करने की जरुरत नही है। यदि आप शादी में एकदम परफेक्ट दिखना चाहती हैं तो इन बन हेयर स्टाइल को जरुर ट्राई करें।

साइड ब्रेड बन

यह हेयर स्टाइल काफी यूनिक है। साइड ब्रेड बन को बनाने के लिए आपके एक-एक लेयर लेते जाना है। इसके बाद आखिर में बचे बालों को राउंड करते हुए बन लुक दे देना। आप इसमें छोटे-छोटे स्टिकी बीड्स या फ्लावर भी लगा सकते हैं। 

हाई राउंड बन

अगर आपको बन टाइप के हेयर स्टाइल बेहद पसंद है, तो आप तस्वीर में दिखाया गया राउंड हाई बन लुक ट्राई कर सकती है। इसको आप राउंड-राउंड करते हुए स्टेंसिल की मदद या फिर हाथों से भी बना सकती है। हाई राउंड बन बनाने के बाद आप चारों तरफ फ्लावर गजरा या फिर बीच में कोई हेयरएक्सेसरीज लगाकर सुंदर लुक दे सकते हैं।

क्रिस क्रॉस लो बन

किसी भी पार्टी या फिर शादी में खुद को जबरदस्त लुक देने के लिए क्रिस क्रॉस हेयर बनाना काफी परफेक्ट होता है। इसे बनाना काफी आसान है। इसके लिए आप ऊपर की साइड आप ट्यलिप फ्लॉवर को टक करके इसे और भी ज्यादा बेहतर लुक दिया जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़