खरबूजे के बीज से खूबसूरती निखारने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल

muskmelon-seed-of-glowing-skin
कंचन सिंह । Jun 12 2019 11:52AM

खरबूजा के बीज का पेस्ट लगाने से चेहरे को ठंडक मिलता है साथ ही चेहरे पर चमक भी आती है। बीज के पेस्ट को आप किसी फेसपैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा खरबूजे के रस में दही मिलाकर लगाने से भी स्किन ग्लो करती है।

गर्मी का मौसम न सिर्फ आपकी बॉडी, बल्कि चेहरे के लिए भी हानिकारक होता है। तेज़ धूप से चेहरे पर टैनिंग, एलर्जी पिगमेंटेशन और दाने निकलने लगते हैं। ऐसे में अक्सर महिलाएं कई ब्यूटी प्रोडक्ट साथ में इस्तेमाल करने लगती है नतीजतन चेहरा और खराब हो जाता है। ऐसे में घरेलू नुस्खे ज़्यादा कारगर साबित होते हैं। इन्हीं में से एक है खरबूजे के बीज का इस्तेमाल जो कई स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने के साथ ही आपकी स्किन को बनाता है ग्लोइंग।

इसे भी पढ़ें: अनानास को करें अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल, फिर देखें कमाल

गर्मियों में मिलने वाला खरबूजा खाने में टेस्टी लगता है और यह सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है। सेहत के साथ ही इसे खाना और लगाना त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है। यहां तक कि इसके बीज का फेसपैक लगाने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा मिल जाता है।


टैनिंग से राहत

धूप में ज़्यादा बाहर निकलने पर टैनिगं होना आम है। ऐसे में खरबूजे का पेस्ट आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। पेस्ट बनाने के लिए खरबूजे के थोड़े से बीज को पानी में कुछ देर के लिए भिगोएं। फिर मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में थोड़ा-सा बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करने से टैनिंग दूर हो जाएगी।

ग्लोइंग स्किन

खरबूजा के बीज का पेस्ट लगाने से चेहरे को ठंडक मिलता है साथ ही चेहरे पर चमक भी आती है। बीज के पेस्ट को आप किसी फेसपैक में मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके अलावा खरबूजे के रस में दही मिलाकर लगाने से भी स्किन ग्लो करती है। 

इसे भी पढ़ें: आंवले का करें ऐसे इस्तेमाल, स्किन की कई समस्याएं होंगी दूर

जवां त्वचा

खरबूजे में विटामिन बी होता है जो डेड सेल्स को हटाकर चेहरे की रौनक बनाए रखता है। खरबूजे के बीज के साथ ओटमिल और दही समान मात्रा में मिलाकर पेस्‍ट बना लें और इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। इससे चेहरे में कसाव आएगा और आपकी त्वचा जवां बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा में चाहते हैं निखार, कीवी का करें ऐसे इस्तेमाल

झुर्रियों से छुटकारा

खरबूजे का बीज लगाने के साथ ही खऱबूजा खाने से भी स्किन ग्लो करेगी ही, क्योंकि इसमें विटामिन ई की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही खरबूजे में विटामिन सी और एंटी-ऑक्‍सीडेंट भी होता है जो झुर्रियों को रोकने के साथ ही त्वचा के दाग-धब्बों को भी कम करता है।

तो आज से ही खरबूजा डेली खाना शुरू कर दीजिए और उसके रस और बीज के पेस्ट को अपने ब्यूटी रूटीन में शामिल कर लीजिए।

- कंचन सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़