Beauty Tips: हेयर और स्किन मास्क दोनों की तरह काम आ सकते हैं ये पैक

skin and hair
Creative Commons licenses
मिताली जैन । Dec 12 2024 11:09AM

स्किन और बालों की देखभाल के लिए अलग-अलग मास्क बनाना थोड़ा मैसी हो सकता है। तो ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे मास्क बनाएं, जिन्हें आप दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हों। हम आपको ऐसे ही मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप स्किन और बालों दोनों पर अप्लाई कर सकते हैं।

हम सभी खुद की केयर करना पसंद करते हैं। यह ना केवल हमें रिलैक्स फील करवाता है, बल्कि इससे हमें बाहर और भीतर दोनों तरह से अच्छा लगता है। अमूमन यह देखने में आता है कि अपनी स्किन और हेयर की केयर करने के लिए हम सभी कुछ होममेड मास्क का सहारा लेते हैं, जिन्हें नेचुरल इंग्रीडिएंट्स की मदद से बनाया जाता है। हालांकि, स्किन और बालों की देखभाल के लिए अलग-अलग मास्क बनाना थोड़ा मैसी हो सकता है। तो ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ ऐसे मास्क बनाएं, जिन्हें आप दोनों तरह से इस्तेमाल कर सकते हों। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी स्किन और बालों दोनों पर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं-

एलोवेरा और नारियल तेल मास्क

एलोवेरा ना केवल आपकी स्किन को आराम और नमी देता है, बल्कि स्कैल्प को भी सूदिंग अहसास करवाता है। वहीं, नारियल तेल को स्किन और हेयर दोनों की केयर के लिए अच्छा माना जाता है। 

कैसे बनाएं-

दो बडे़ चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल मिक्स करें। 

अब आप इसे अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 

इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।

आप इसी मिश्रण को अपनी स्कैल्प और बालों की लंबाई में मालिश करें। 

शैम्पू से धोने से पहले इसे 30 मिनट से एक घंटे के लिए छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: Glowing Skin: किचन में मौजूद इन 3 चीजों की मदद से बनाएं फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो

शहद और दही का मास्क

शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है, जो नमी को लॉक करता है। वहीं, दही लैक्टिक एसिड के साथ स्किन को एक्सफोलिएट और पोषण देता है।

इसे कैसे बनाएं-

2 बड़े चम्मच सादा दही में 1 बड़ा चम्मच शहद मिक्स करें।

कैसे इस्तेमाल करें-

सबसे पहले आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें।

इसी तरह अपनी स्कैल्प और बालों पर इस मास्क को लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें।

आप इसे सप्ताह मे एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडा और नींबू से बनाएं मास्क

अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को मजबूत बनाता है और स्किन को टाइटन करता है, जबकि नींबू तैलीयपन को कम करता है और चमक देता है।

कैसे बनाएं-

एक अंडे को फेंटें।

सूखे बालों और स्किन के लिए जर्दी जबकि ऑयली स्कैल्प व स्किन के लिए व्हाइट हिस्से का इस्तेमाल करें। 

अब इसमें 1 बड़ा चम्मच ताजा नींबू का रस मिलाएं।

इसकी एक पतली लेयर स्किन पर लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक सूखने दें। ठंडे पानी से धो लें।

वहीं, बालों के लिए आप इसे जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं। 20-30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर ठंडे पानी और शैम्पू से धो लें।

सप्ताह में एक बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

- मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़