Glowing Skin: किचन में मौजूद इन 3 चीजों की मदद से बनाएं फेस पैक, चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो

Glowing Skin
Instagram

आज हम आपको एक ऐसे ब्यूटी हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना देगा। इस नुस्खे में इस्तेमाल की गई चीजें हमारे किचन में मौजूद होती हैं और यह हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है।

कैसा हो अगर आपकी स्किन का रंग साफ हो जाए और चेहरे पर कमाल का निखार आ जाए। जाहिर सी बात है कि आप खुशी से झूम उठेंगी। अधिकतर महिलाएं व लड़कियां ग्लोइंग स्किन पाने के लिए तरह-तरह के केमिकल वाले ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। जिसकी वजह से एलर्जी, स्किन के ड्राई होने और पिंपल बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको आज एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जो स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना देगा। इस नुस्खे में इस्तेमाल की गई चीजें हमारी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। साथ ही यह चीजें आपके किचन में मिल जाएंगी। तो आइए जानते हैं इन तीन चीजों के बारे में और इनसे फेस पैक बनाने के तरीके के बारे में

इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

बता दें कि हमारे किचन में कई ऐसे इंग्रीडिएंट्स मौजूद होते हैं, जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं। लेकिन आज हम आपको किचन में मौजूद उन 3 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका मिश्रण फेस पर अप्लाई करने से आपका चेहरा बेदाग निखार लाने का काम करेगा।

इसे भी पढ़ें: Bridal Hair Accessories: ब्राइडल हेयर स्टाइल के लिए परफेक्ट हैं ये ट्रेंडी एक्सेसरीज, मिलेगा परफेक्ट लुक

फेस पैक सामग्री

दूध- 1/2 कप

चावल का आटा- 1 चम्मच

एलोवेरा- 1 चम्मच

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले एक छोटे से पैन में दूध और चावल के आटे को अच्छे से पका लें।

फिर जब तक यह गाढ़ा पेस्ट न हो जाए, तब तक इसको पकाएं।

जब चावल का आटा और दूध अच्छे से पक जाए तो इसको एक कटोरी में निकाल लें।

अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालें और इसको अच्छे से मिक्स कर लें।

फिर इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।

सूखने के बाद नॉर्मल पानी से चेहरो धो लें और आप पाएंगे कि चेहरे की सारी गंदगी साफ हो गई और आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़