मनोज कुमार की पोती किसी हीरोइन से कम नहीं हैं, कोविड में शादी कर चर्चा में आईं, क्या आपको याद हैं मुस्कान?...

Manoj Kumar granddaughter Muskaan goswami
Instagram

भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार हमारे बीच नहीं रहें। अभिनेता को अचानक से निधन के कारण फिल्म इंडस्ड्री में शोक की लहर फैल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक के कारण कार्डियोजेनिक शॉक पड़ा है। इस बीच उनके परिवार की एक सद्स्य चर्चा का विषय बन चुकी हैं। एक्टर की पोती मुस्कान काफी सुर्खियों में है, आइए आपको बताते हैं इनके बारे में-

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। एक्टर 87 वर्ष के थे। कुमार को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को भारत नास से भी जाना जाता था और आज लोग उन्हें इसी नाम से जानते हैं। इस बीच एक्टर की पोती मुस्कान गोस्वामी ओहरी का 6 साल पहले अंदाज वायरल हो रहा है। कोविड के दौरान मुस्कान ने बिजनेसमैन निखिल ओहरी के शादी की बाद उनकी तस्वीरें देखकर सब उनको हीरोइन समझ रहे। आइए आपको इस लुक के बारे  में बताते हैं।

एक-दूसरे को मैचिंग करते नजर आए

आपको बता दें कि, मुस्कान और निखिल की शादी साल 2021 में हुई। मुस्कान ने डिजाइनर रिम्पल और हरप्रीत का खूबसूरत गोल्डन फ्लोरल लहंगा पहना है, तो दूसरी ओर उनके पति ने बेज कलर की शेरवानी के साथ लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। शेरवानी पर फूलों की कढ़ाई और वाइट पर्ल्स लेयर्ड माला पहन रखी है।

खूबसूरत है लहंगा

मुस्कान के लहंगा की बात करें तो यह बेहद ही खूबसूरत है। हसीना के वेडिंग के लुक को देखकर सभी उन्हें हीरोइन समझ रहे हैं। मुस्कान की नेकलाइन वाली चोली को सेक्वीन सितारों और कढ़ाई से हैवी लुक दिया गया, तो लहंगा काफी भारी-भरकम लग रहा है। इसके साथ ही जूलरी ने भी आग लगा रखी है। मुस्कान ने स्टेटमेंट नेकलेस पहना, तो मैचिंग झुमके, मांग टीका, नथ और कलीरे बेहद प्यारे लग रहे हैं। हसीना ने लाइट पिंक चूड़ा पहना है, जो लहंगे से मैच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़