Maternity Outfits: प्रेग्नेंसी पीरियड में दिखना है कूल और स्टाइलिश, तो यहां देखें इशिता दत्ता के ट्रेंडी लुक्स

Maternity Outfits
Instagram

हर महिला अपने जीवन के हर पल, हर दौर में खूबसूरत व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। लेकिन अगर आप अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में भी कूल व स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो इशिता दत्ता से कुछ टिप्स ले सकती हैं।

हर महिला व लड़की की ये ख्वाहिश होती है कि वह अपने जीवन के हर एक पल में खूबसूरत दिखे। इसके लिए वह अपनी स्किन से लेकर आउटफिट तक पर खास तौर पर ध्यान देती हैं। लेकिन महिलाओं को खासतौर पर उस समय परेशानी का सामना करना पड़ता है, जब कोई महिला गर्भवती होती है। ऐसे में महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव भी होते हैं। वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान उनका बेबी बंप दिखने लगता है। डिलीवरी का समय जैसे-जैसे पास आता है, वैसे-वैसे उनके पेट का साइज बढ़ता जाता है। इस दौरान महिलाओं को अपने लिए आउटफिट्स चुनने में परेशानी होती है। 

प्रेग्नेंसी के आखिरी दौर में अक्सर महिलाएं कहीं बाहर जाने से कतराने लगती हैं। क्योंकि वह अपने कपड़ों को लेकर काफी परेशान रहती हैं। वह समझ नहीं पाती कि इस दौरान उन्हें किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। जिसमें उनका स्टाइल और कंफर्ट दोनों बना रहे। अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो यह आर्टिकल खासतौर पर आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि प्रेग्नेंसी कुछ ऐसे लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कूल और स्टाइलिश लुक देगा। बता दें कि टीवी इंडस्ट्री का फेमस चेहरा इशिता दत्ता इस समय अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंज्वॉय कर रही हैं। साथ ही अपने अपने लुक्स से भी लोगों का दिल जीत रही हैं।

इसे भी पढ़ें: Outfit Idea: पूजा में स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक के लिए कैरी करें ये आउटफिट्स, हर कोई करेगा तारीफ

ग्रीन मैक्सी ड्रेस

इशिता दत्ता की तरह अगर आप भी प्रेग्नेंसी के दौरान स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो इशिता दत्ता की तरह मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसको पहनकर आप कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकती हैं। वहीं लाइट रंग होने के कारण यह पहनने से आप गर्मी में भी परेशान नहीं होंगी।

मल्टीकलर काफ्तान

इस दौरान आप चाहें तो मल्टीकलर काफ्तान भी पहन सकती हैं। इसमें आप ज्यादा कंफर्टेबल महसूस करेंगी। इस आउटफिट के साथ अपने बालों को खुला ही रखें।

फ्लोरल प्रिंट

वैसे भी फ्लोरल प्रिंट तो एवरग्रीन होता है। वहीं गर्मियों में कई लोग फ्लोरल प्रिंट के आउटफिट पहनना पसंद करते हैं। बता दें कि इस तरह की ड्रेस पहनकर आप भी इशिता दत्ता की तरह स्टाइलिश दिख सकती।

स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस

दिन की आउटिंग के लिए स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस बेस्ट है। अगर आप भी अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में अपने स्टाइल से कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं तो इस तरह का आउटफिट पहन सकती हैं। 

शिमर ड्रेस

अगर आप रात को किसी पार्टी में जाने के लिए प्लान कर रही हैं, तो इशिता दत्ता की तरह ऐसी शिमर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसके साथ आप कानों में इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़