मेकअप के साथ सोने की न करें भूल, होगा कुछ ऐसा
जो महिलाएं मेकअप लगाकर ही सोती हैं, उनकी स्किन बेहद रूखी और बेजान हो जाती है। दरअसल, मेकअप आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को सोख लेता है, जिससे आपकी स्किन व होंठ बेजान नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं, जो महिलाएं रात में मेकअप रिमूव नहीं करतीं, वह समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती हैं।
अक्सर ऐसा होता है कि जब आप शाम को ऑफिस या किसी पार्टी से वापिस लौटती हैं तो इतना थक चुकी होती है कि मेकअप उतारने का मन ही नही करता और मेकअप रिमूव किए बिना ही सो जाती हैं। वैसे तो यह हम सभी जानते हैं कि रात को सोने से पहले मेकअप उतारना बेहद आवश्यक है, लेकिन कुछ महिलाएं थकान और आलस के कारण ऐसा नहीं करतीं। अगर आपका नाम भी ऐसी ही महिलाओं की लिस्ट में शामिल है तो हम आपको बता दें कि आप अपनी स्किन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। रात को मेकअप के साथ सोने से आपकी स्किन को काफी नुकसान होता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−
इसे भी पढ़ें: गर्मियों में ऐसे करेंगी मेकअप तो दिखेंगी खूबसूरत
रूखी स्किन
जो महिलाएं मेकअप लगाकर ही सोती हैं, उनकी स्किन बेहद रूखी और बेजान हो जाती है। दरअसल, मेकअप आपकी स्किन की प्राकृतिक नमी को सोख लेता है, जिससे आपकी स्किन व होंठ बेजान नजर आने लगते हैं। इतना ही नहीं, जो महिलाएं रात में मेकअप रिमूव नहीं करतीं, वह समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती हैं।
आंखों का संक्रमण
अगर आप रात में आईमेकअप नहीं हटातीं तो इससे आंखों में डाईनेस, रेडनेस, खुजली यहां तक कि इंफेक्शन होने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ जाता है। दरअसल, सोते समय मेकअप कई बार आप अपनी आंख मसलती हैं या फिर मेकअप के कुछ पार्ट्स आंखों में चले जाते हैं और उनमें मौजूद केमिकल्स से आंखों को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आंखों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि रात में सोने से पहले आई मेकअप रिमूव किया जाए।
इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों को कटवाने की जरूरत नहीं, कर सकते हैं यह भी उपाय
पिंपल्स की समस्या
अगर आप अपने चेहरे पर होने वाले कील−मुंहासों से परेशान हैं तो हम आपको बता दें कि इसके पीछे एक कारण रात में मेकअप रिमूव न करना भी है। वास्तव में, जब आप रात में सोने से पहले मेकअप नहीं उतारतीं तो उससे आपकी स्किन के पोर्स ब्लॉक हो जाते हैं और फिर स्किन में कई तरह की समस्याएं होती हैं। इतना ही नहीं, रात के समय स्किन रिपेयर मोड में होती है और अगर उस समय चेहरे पर मेकअप होता है तो इससे आपकी स्किन हेल्दी नहीं हो पाती और आपकी स्किन बेजान तो नजर आती है ही, साथ ही दाग−धब्बों व पिंपल्स आदि की परेशानी भी शुरू हो जाती है।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़