चेहरे को परफेक्ट शेप का बनाने के लिए करते हैं कंटूरिंग, जानिए इसका तरीका

know-how-to-do-contouring-in-hindi
मिताली जैन । Sep 12 2019 12:08PM

महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है क्योंकि इसकी मदद से वह अपनी नेचुरल ब्यूटी को कई गुना बढ़ाकर दिखा सकती हैं।

मेकअप की सबसे बड़ी खास बात यह होती है कि वह आपके चेहरे की कमियों को छिपाकर खूबियों को उभारता है। शायद यही कारण है कि महिलाओं को मेकअप करना काफी पसंद होता है क्योंकि इसकी मदद से वह अपनी नेचुरल ब्यूटी को कई गुना बढ़ाकर दिखा सकती हैं। कई बार चेहरे के कुछ फीचर्स बड़े होते हैं, ऐसे में उन्हें पतला व शॉर्प बनाने की जरूरत होती है। इसके लिए सर्जरी करवाना तो संभव नहीं है, लेकिन महिलाएं कंटूरिंग की मदद से ऐसा आसानी से कर पाती हैं। तो चलिए जानते हैं कि क्या होती है कंटूरिंग और कैसे करें इसे−

इसे भी पढ़ें: हेल्थ ही नहीं, स्किन के लिए भी फायदेमंद है ओट्स

मिलती है परफेक्ट शेप

हर किसी का चेहरा या उसके फीचर्स बिल्कुल परफेक्ट शेप में नहीं होते, लेकिन हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा एकदम परफेक्ट नजर आए। इसके लिए ही कंटूरिंग की मदद ली जाती है। मसलन, अगर आपकी नाक का साइज बड़ा है या डबल चिन या फिर आपके चीक्स और माथा चौड़ा है और आप इन्हें पतला या छोटा दिखाना चाहती हैं तो कंटूरिंग इसमें आपकी मदद करता है। यह आपके बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट करके कमियों को छिपाने का काम करता है।

यहां होती है कंटूरिंग

कंटूरिंग चेहरे के कई पार्ट्स में की जाती है। मुख्य रूप से कंटूरिंग को फोरहेड, नाक, चीक्स व चिन पर किया जाता है। यह चेहरे को परफेक्ट शेप देने का एक आसान तरीका है।

इसे भी पढ़ें: रफल्स से अपने लुक को करें रॉक, इंडियन लुक को ऐसे दें मॉडर्न टच

ऐसे करें कंटूरिंग

कंटूरिंग करते समय चेहरे पर डार्क शेड का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण उस स्थान पर लोगों का ध्यान नहीं दिया जाता और बेस्ट फीचर्स को हाइलाइट किया जाता है। मसलन, अगर आपका चेहरा थोड़ा मोटा है तो कंटूरिंग की मदद से उसे पतला दिखाने का भ्रम पैदा किया जाता है। इसी तरह आपकी नाक अगर मोटी है और आप उसे पतला दिखाना चाहती हैं तो नाक के दोनों तरफ डार्क शेड लगाकर उसे ब्लेंड करें। वहीं बीच के एरिया में आप लाइट शेड लगाकर उससे मिक्स करें। इससे आपकी नाक का शेप अलग व पतला नजर आएगा।

इसका रखें ध्यान

कंटूरिंग करते हुए कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है। सबसे पहले तो यह जरूरी नहीं है कि चेहरे के हर हिस्से पर कंटूरिंग की ही जाए। फेस का जो हिस्सा हमें ठीक करना होता है, सिर्फ वहीं पर कंटूरिंग की जाती है। इतना ही नहीं, अगर किसी का फेस ठीक है तो आप मेकअप करते समय कंटूरिंग को स्किप भी कर सकते हैं।

- मिताली जैन
( मेकअप एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत पर आधारित )

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़