एथलीजर वियर में खुद को इस तरह करें स्टाइल, लगेंगे सबसे कूल
एथलीजर वियर वास्तव में जिम वियर होते हैं, जिसके कारण इन आउटफिट् को कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है, जिसके कारण वे बेहद कंफर्टेबल होते हैं। आमतौर पर, एथलीजर वियर को पॉलिएस्टर, रेयॉन व नॉयलॉन फैब्रिक की मदद से तैयार किया जाता है।
फैशन की दुनिया में यूं तो समय−समय पर बदलाव होते रहते हैं, लेकिन बदलते फैशन के साथ लोग जिस एक चीज के साथ समझौता करना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते, वह है कंफर्ट। कंफर्ट के साथ स्टाइल का कॉम्बिनेशन ही आपको सचमुच फैशनेबल दिखाता है। इस लिहाज से, एथलीजर वियर पहनना आपके लिए यकीनन एक अच्छा आईडिया है। वैसे तो यह जिम वियर है, लेकिन इनके कंफर्ट व स्टाइल के कारण अब पुरूष व महिलाएं इसे केजुअल्स में भी पहनने लगे हैं। तो चलिए जानते हैं एथलीजर वियर और उसे स्टाइल करने के बारे में−
इसे भी पढ़ें: स्टाइलिश दिखाने के साथ−साथ बालों को प्रोटेक्ट भी करता है डुरैग
होते हैं सुपर कंफर्टेबल
जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि एथलीजर वियर वास्तव में जिम वियर होते हैं, जिसके कारण इन आउटफिट् को कुछ इस तरह डिजाइन किया जाता है, जिसके कारण वे बेहद कंफर्टेबल होते हैं। आमतौर पर, एथलीजर वियर को पॉलिएस्टर, रेयॉन व नॉयलॉन फैब्रिक की मदद से तैयार किया जाता है। यह पहनने में तो आरामदायक होते हैं ही, साथ ही साथ यह पसीने को भी अब्जॉर्ब करते हैं और आपको किसी तरह की स्टिकीनेस या चिपचिपेपन का अहसास नहीं होता।
एक पंथ दो काज
फैशन एक्सपर्ट बताते हैं कि इनके तेजी से पॉपुलर होने के पीछे का एक मुख्य कारण इनका डिजाइन भी है। मसलन, यह कुछ इस तरह से स्टाइल किए जाते हैं कि आप इन्हें जिम के साथ−साथ केजुअल्स यहां तक कि हाउस पार्टीज आदि में भी पहन सकते हैं। इसलिए अगर आपको जिम के बाद सीधे कहीं बाहर जाना है तो आपको कपड़े बदलने की कोई टेंशन नहीं है। आप आसानी से अपने स्टाइल को फलॉन्ट कर सकते हैं।
यूं करें स्टाइल
फैशन एक्सपर्ट एथलीजर वियर में आपको स्टाइल करने के कुछ टिप्स भी देते हैं। मसलन, आप कपड़ों को मिक्स एंड मैच करके एक स्टाइलिश लुक कैरी कर सकते हैं। मसलन, अगर आपको कहीं बाहर जाना है तो ऐसे में एथलीजर टी−शर्ट के साथ जैकेट कैरी करें।
इसे भी पढ़ें: सारा अली खान के इन एथनिक लुक्स को रिक्रिएट करें दिखें स्टाइलिश
इसी तरह, आप आउटफिट के कलर व पैटर्न के साथ भी थोड़ा एक्सपेरिमेंटल हो सकते हैं। आप चाहें तो व्हाइट एंड ब्लैक पहन सकते हैं। लेकिन इसके अलावा, कलर ब्लॉकिंग आपके लुक को अधिक स्टाइलिश बनाती है।
आप एसेसरीज की मदद से भी अपने लुक को खास बना सकते हैं। जहां पुरूष स्नीकर्स से लेकर वॉच व कैप के जरिए अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकते हैं। वहीं महिलाएं चोकर या नेकपीस की लेयरिंग के जरिए स्टेटमेंट लुक क्रिएट करें।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़