सोते−सोते भी दमकेगी त्वचा अगर इन फेस पैक का करेगी इस्तेमाल
शहद एक हीलिंग एजेंट है। यह त्वचा की कोशिकाओं पर सीधे काम करता है और कायाकल्प प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है। इसकी मदद से फेस पैक बनाने के लिए आपको ओटमील की जरूरत होगी। सबसे पहले ओटमील को पकाएं और दो बड़े चम्मच ओटमील लें।
दिनभर काम करने के बाद किसी के पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी स्किन का अलग से ख्याल रखे। लेकिन अगर स्किन का सही तरह से ख्याल ना रखा जाए तो इससे कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ता है। खासतौर से आज के समय में तनाव, प्रदूषण व अन्य बाहरी कारकों के कारण त्वचा डल हो जाती है। ऐसे में त्वचा में निखार लाने के लिए आपको कुछ फेस पैक का सहारा लेना होता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप रात को सोते समय इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको सुबह निखरी त्वचा मिलेगी−
इसे भी पढ़ें: ऑयली स्किन है तो भूल से भी ना करें यह गलतियां, चेहरा हमेशा लगेगा चिपचिपा
कैमोमाइल टी फेस पैक
स्किन केयर एक्सपर्ट कहते हैं कि कैमोमाइल टी त्वचा कोशिकाओं से गंदगी को सोखने का काम करते हैं और साथ ही उन्हें ठंडा और नमी प्रदान करते हैं क्योंकि वे आपके चेहरे को मज़बूत बनाने का काम करते हैं। इसके लिए आप कैमोमाइल टी बैग की मदद से बिना दूध की चाय बनाएं। अब इस चाय में आप पके हुए ओटमील और एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इसे अच्छी तरह मिक्स करें और फिर अपने फेस को साफ करके अप्लाई करें और रातभर के लिए यूं ही छोड़ दें।
शहद का इस्तेमाल
स्किन केयर एक्सपर्ट के अनुसार, शहद एक हीलिंग एजेंट है। यह त्वचा की कोशिकाओं पर सीधे काम करता है और कायाकल्प प्रक्रिया को तेज करने में मदद करता है। इसकी मदद से फेस पैक बनाने के लिए आपको ओटमील की जरूरत होगी। सबसे पहले ओटमील को पकाएं और दो बड़े चम्मच ओटमील लें। और इसमें एक बड़ा चम्मच शहद डालें। आखिरी में इसमें एक छोटा चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। इसे रात भर के लिए स्किन पर अप्लाई करें और जब आप सुबह उठें तो पानी में कॉटन बॉल को डुबोकर हल्के से स्क्रब करते हुए क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें: स्किन पर ऐसे अप्लाई करें गुलाबजल, मिलेगा लाभ ही लाभ
खीरा आएगा काम
खीरा ना सिर्फ आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाता है, बल्कि इससे आपकी स्किन भी ग्लो करती है। इसके लिए आप एक खीरे का आधा हिस्सा छील लें और इसे कद्दूकस कर लें और उसमें से ज़ेस्ट निकाल लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। यह पैक काफी लाइट है और एक टोनर जैसा महसूस होगा। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और उठने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़