Skin का रखना है ख्याल, तो घर पर ही बनाएं मेकअप रिमूवर वाइप्स
आप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल की मदद से मेकअप रिमूवर वाइप्स बना सकते हैं। जहां एलोवेरा जेल आपकी स्किन नमी देने के साथ-साथ सूदिंग अहसास करवाता है। वहीं, ऑलिव ऑयल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ मेकअप को रिमूव करने में मददगार है।
अपनी नेचुरल ब्यूटी को निखारने के लिए हम सभी मेकअप करती हैं। फिर चाहे ऑफिस जाना हो या फिर किसी पार्टी के लिए रेडी होना हो, सबसे खूबसूरत और हर बार एक अलग लुक दिखाने में मेकअप हमारी काफी मदद करता है। लेकिन सही तरह से मेकअप करना जितना जरूरी होता है, ठीक उतना ही जरूरी है उस मेकअप को रिमूव करना। यूं तो मार्केट में कई तरह के मेकअप रिमूवर अवेलेबल हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल्स अक्सर स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद घर पर नेचुरल तरीके से मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाएं। ये वाइप्स ना केवल मेकअप को रिमूव करने में आपकी मदद करेंगे, बल्कि आपकी स्किन का भी बेहतर तरीके से ख्याल रखेंगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको घर पर ही मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाने के आसान तरीके के बारे में बता रहे हैं-
एलोवेरा और ऑलिव ऑयल वाइप्स
आप एलोवेरा जेल और ऑलिव ऑयल की मदद से मेकअप रिमूवर वाइप्स बना सकते हैं। जहां एलोवेरा जेल आपकी स्किन नमी देने के साथ-साथ सूदिंग अहसास करवाता है। वहीं, ऑलिव ऑयल आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ मेकअप को रिमूव करने में मददगार है।
आवश्यक सामग्री-
1/2 कप एलोवेरा जेल
1/2 कप ऑलिव ऑयल
1 कप डिस्टिल्ड वॉटर
10 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)
कॉटन राउंड
इसे भी पढ़ें: अंडरआर्म्स के कालेपन से पाएं छुटकारा, इन 5 टिप्स को फॉलो करें
कैसे बनाएं-
सबसे पहले एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल और डिस्टिल्ड वॉटर के साथ मिलाएं।
अब इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
कॉटन राउंड को इस मिश्रण में भिगोएं और उन्हें एक साफ कंटेनर में स्टोर करें।
ग्रीन टी और जोजोबा ऑयल वाइप्स
अगर आपकी स्किन ऑयली या कॉम्बिनेशन है तो आप ग्रीन टी और जोजोबा ऑयल की मदद से मेकअप रिमूवर वाइप्स बनाएं। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं और सूजन को कम करते हैं। वहीं, जोजोबा तेल स्किन के तेल उत्पादन को संतुलित करता है।
आवश्यक सामग्री-
1/2 कप ग्रीन टी (ठंडी)
2 बड़े चम्मच जोजोबा ऑयल
1/2 कप डिस्टिल्ड वॉटर
कॉटन पैड
कैसे बनाएं-
ग्रीन टी को उबालें और ठंडा करें।
अब इसमें जोजोबा ऑयल और डिस्टिल्ड वॉटर मिक्स करें।
इस मिश्रण में कॉटन पैड को भिगोएं और उन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
दूध और शहद वाइप्स
दूध में लैक्टिक एसिड होता है जो स्किन को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है। वहीं, शहद एक प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है जो नमी को बनाए रखता है और इसमें जीवाणुरोधी गुण होते हैं। अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप इस मेकअप रिमूवर वाइप्स को बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री
1/2 कप होल मिल्क
2 बड़े चम्मच शहद
कॉटन वाइप्स
कैसे बनाएं-
दूध को गर्म करें और शहद को घुलने तक मिलाएं।
कॉटन वाइप्स को मिश्रण में भिगोएं और फ्रिज में स्टोर करें।
- मिताली जैन
अन्य न्यूज़