करवाचौथ पर भूलकर भी न करें ये मेकअप मिस्टेक, गॉर्जियस दिखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करें

 Karva Chauth makeup look
Pixabay

करवा चौथ का फेस्टिवल एकदम नजदीक आ गया है। इस खास मौके पर हर महिला सोलह श्रृंगार में बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। अक्सर होता है कि पूजा के लिए तैयार होते समय मेकअप करते समय कुछ मिस्टेक हो जाती है। करवा चौथ का मेकअप करते समय ये गलतियां कभी भी न करें।

करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बेहद खास होता है। पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। ऐसे में इस खास दिन पर महिलाएं पति के लिए सोलह श्रृंगार करती है। अक्सर होता है कि पूजा के लिए तैयार होते समय मेकअप करते समय कुछ मिस्टेक हो जाती है। करवा चौथ पर हर महिला चाहती उसका मेकअप लुक एकदम अलग और हटके हो, सब लोग उसको ही देखें। इस चक्कर में महिलाएं महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स लेकर तो आ जाती लेकिन इसका सही से प्रयोग नहीं कर पाती है, जिसे उनका मेकअप भी खराब हो  और मूड दोनों ही खराब हो जाता है। आइए जानते हैं करवा चौथ पर मेकअप करते समय ये गलतियां न करें।

ओवर मेकअप से बचें

अक्सर होता है कि महिलाएं ज्यादा सुंदर दिखने के लिए मेकअप कुछ ज्यादा ही ओवर कर लेती है। जिससे उनका लुक बेहद ही खराब दिखने लगता है। जब आप करवा चौथ पर तैयार हो तो अपने मेकअप को मिनिमल मेकअप से कवर करें। ध्यान रहे है कि अपनी स्किन टोन और ड्रेस के रंग के साथ मैच करता हुआ आईशैडो, लिपस्टिक और नेल पेंट का कलर चूज करें।

गलत तरीके से ब्लश यूज करना

मेकअप के दौरान जो लाइन को सही शेप देने के लिए ब्लश और हाइलाइटर का प्रयोग किया जाता है। हालांकि, ध्यान रखें कि चेहरे पर ब्लश हमेशा सही डायरेक्शन में लगाएं। गलत तरीके से ब्लश लगाने से आपकी उम्र से आपको बड़ा दिखाने का काम करने लगता है।

वाटर प्रफू आईलाइनर 

आंखों को सुंदर दिखाने के लिए आई लाइनर का प्रयोग किया जाता है। हमेशा वाटर प्रूफ लिक्विड आईलाइनर की जगह काजल पेंसिल या फिर जेल आईलाइनर का यूज करें। ध्यान रखे कि आईलाइनर को हमेशा बीच से मोटा और किनारे से पतला रखें। 

ज्यादा फाउंडेशन न लगाएं

चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए जरुरत से ज्यादा ही फाउंडेशन चेहरे पर अप्लाई कर लेती हैं। जो देखने में काफी खराब लगता है। चेहरे को नेचुरल मेकअप लुक देने के लिए स्किन टोन के मुताबिक ही फाउंडेशन लगाएं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़