दिवाली से पहले इन चीजों से कर लें फेशियल, स्किन होगी चमकदार
दिवाली के त्योहार को एक-दो दिन ही बचें हैं। ऐसे में स्किन केयर करना भी काफी जरुरी है। अपनी स्किन को चमकदार बनाने के लिए आप बस इन चीजों से फेशियल घर पर ही बेहद आसानी से कर सकते हैं।
फेस्टिव में खुद को सुंदर दिखाने के लिए ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। इसके लिए आपको महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स लेने की कोई जरुरत नहीं हैं। पार्लर जैसा ग्लो पाने के लिए आपको बस पौष्टिक डाइट लेना जरुरी है और स्किन रंगत को निखारने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना जरुरी है। इस लेख में हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप आसानी से फेशियल कर सकते हैं।
दही का करें इस्तेमाल
दही एक नेचुरल मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है। इसके यूज से आप स्वस्थ त्वचा पा सकते हैं। इसकी मदद से आप फेशियल भी कर सकते हैं। दही से चेहरा साफ करना। इसके बाद दही में चावल का आटा और हल्दी मिलाकर स्क्रब करें। मसाज के लिए दही में शहद या एलोवेरा जेल को मिलाएं और फिर मसाज करें। इसके बाद दही और चंदन मिलाकर फेस पैक बनाएं।
एलोवेरा जेल से स्किन होगी रिफ्रेश
त्वचा को निखारने और ताजगी के लिए एलोवेरा का प्रयोग करना काफी जरुरी है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। एलोवोरा जेल को चेहरे पर लगाएं और साफ करें। इसके लिए आप एलोवेरा जेल में ओट्ल का पाउडर मिलाएं पेस्ट बना लें। इससे स्क्रब बनाएं और मसाज करने के लिए एलोवेरा जेल में खीरे का रस जरुर एड करें। अब पैक लगाने के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल और विटामिन ई मिलाएं।
कच्चे दूध से करें फेशियल
चेहरे को साफ करने के लिए आप कच्चा दूध का प्रयोग कर सकते हैं। चेहरे को साफ करने के लिए एक चम्मच कच्चा दूध लगाएं और फिर इसे रुई की मदद से साफ करें। फेशियल करने के लिए आप कच्चे दूध में बेसन को मिलाएं और स्क्रब करें। एलोवेरा जेल और कच्चे दूध को एक साथ मिलाएं और फिर मालिश करें। आखिर में आप दूध में मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाब जल एड कर दीजिए।
अन्य न्यूज़