Hyundai Creta: धूम मचाने को तैयार हुंडई की क्रेटा एन-लाइन नाइट एडिशन, फीचर्स भी हैं जबरदस्त
बताया जा रहा है कि हम नया एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन पर बनाया गया है जिसे 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 2023 हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन में डुअल सीवीवीटी के साथ 2.0-लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन लगा हुआ है।
हुंडई ने 2023 Creta N Line Night Edition लॉन्च कर दी है। हालंकि, यह लॉन्च भारत में नहीं, बल्कि ब्राजील में हुआ है। नई हुंडई क्रेटा को 2023 में भारत में पेश नहीं किया जाएगा। यह पूरी तरह से लिमिटेड एडिशन है। दावा किया जा रहा है कि इसकी 900 यूनिट से उपलब्ध होंगी। इसकी कीमत की बात करें तो भारतीय रुपए के मुताबिक यह 29 लाख में उपलब्ध होगी। बताया जा रहा है कि हम नया एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्ट वर्जन पर बनाया गया है जिसे 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। 2023 हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन में डुअल सीवीवीटी के साथ 2.0-लीटर स्मार्टस्ट्रीम इंजन लगा हुआ है।
इसे भी पढ़ें: Automobile में customization से आप क्या समझते हैं? जानें इसके बारे में सबकुछ
यह फ्लेक्स ईंधन से चलने वाली मोटर 167hp की अधिकतम शक्ति और 202Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। 2023 हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन में डार्क एक्सेंट के साथ एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल, डार्क एलिमेंट के साथ एलईडी टेललैंप, एक्सक्लूसिव 18-इंच एन लाइन ग्लॉस ब्लैक अलॉय, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हवादार ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट के लिए डिजिटल डिस्प्ले है। SUV में बोस का आठ-स्पीकर प्रीमियम साउंड सिस्टम भी मिलता है। यह कार ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है, जो ऑटोनॉमस ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360-डिग्री कैमरा, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, थकान डिटेक्टर और एडाप्टिव हाई बीम जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है।
इसे भी पढ़ें: Casper को उतारने की तैयारी में Hyundai, बढ़ेगी TATA Punch की मुश्किलें, पढ़ें पूरी डिटेल
सेफ्टी फिचर्स की बात करें तो 2023 हुंडई क्रेटा एन लाइन नाइट एडिशन में छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टेबिलिटी कंट्रोल और फ्रंट / रियर पार्किंग सेंसर हैं। गौरतलब है कि Hyundai Creta लंबे समय से भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर राज कर रही है।
अन्य न्यूज़