Famous Temples: भगवान के आशीर्वाद के साथ करते हैं नए साल का स्वागत, इन तीर्थ स्थलों में उमड़ती है भारी भीड़

Famous Temples
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons

हमारे देश में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जहां पर नए साल के मौके पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में आज हम आपको भारत के उन प्रमुख तीर्थ स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर नए साल पर भक्तों का तांता लगता है।

भारत को आध्यात्मिकता और तीर्थ स्थलों की भूमि इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि यहां पर कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कई धार्मिक स्थल हैं। इन धार्मिक स्थलों का अपना ऐतिहासिक और पौणाणिक महत्व है। ऐसे में बहुत सारे लोग नए साल की शुरूआत आध्यात्मिक माहौल के साथ करना पसंद करते हैं। लोग नए साल की शुरूआत मंदिर में दर्शन, पूजन और भगवान के आशीर्वाद के साथ करना पसंद करते हैं। इसलिए अधिकतर लोग नए साल पर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। हमारे देश में ऐसे कई धार्मिक स्थल हैं, जहां पर नए साल के मौके पर काफी भीड़ देखने को मिलती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको भारत के उन प्रमुख तीर्थ स्थलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर नए साल साल के मौके पर भक्तों का तांता लगता है। 

वैष्णों देवी मंदिर

बता दें कि वैष्णों देवी मंदिर नए साल पर आस्था का केंद्र बन जाता है। मंदिर की कठिन चढ़ाई करके भक्त माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। कहा जाता है कि नए साल पर मां के दर्शन करने से पूरे साल सुख-समृद्धि बनी रहती है। नए साल के मौके पर यहां लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है।

इसे भी पढ़ें: Mahakumbh Mela 2025: कुंभ मेला कितनी तरह का होता है और यह कैसे एक-दूसरे से जुड़े हैं, जानिए इससे जुड़े महत्व

काशी विश्वनाथ मंदिर

इसके साथ वाराणसी का काशी विश्वनाथ मंदिर भोलेनाथ का एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग है। नए साल पर श्रद्धालुओं की यहां भारी भीड़ उमड़ती है। नए साल पर गंगा में स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करते हैं। वहीं नए साल पर काशी की गलियां और घाट श्रद्धालुओं से भरी रहती हैं।

श्री सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर भगवान गणेश का सबसे फेमस मंदिर है। नए साल पर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं। धार्मिक मान्यता है कि बप्पा का आशीर्वाद व्यक्ति के जीवन में सुख-सौभाग्य और समृद्धि लेकर आता है।

स्वर्ण मंदिर

अमृतसर का स्वर्ण मंदिर जिसे गोल्डन टेंपल भी कहा जाता है। यह सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल है। ऐसे में बहुत सारे भक्त अमृतसर में गुरुवाणी सुनकर और सेवा कर नए साल की शुरुआत करते हैं। बता दें कि यहां का शांत और दिव्य माहौल लोगों का मन मोह लेता है।

महाकालेश्वर मंदिर

उज्जैन को महाकाल की नगरी कहा जाता है। यहां पर महाकालेश्वर मंदिर भगवान शिव के प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में से एक है। नए साल के मौके पर तमाम श्रद्धालु विशेष पूजा और आरती में भाग लेते हैं। ऐसे में आप भी नए साल की शुरूआत महाकाल के दर्शन-पूजन से कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़