आइवरी कोस्ट में किसानों और चरवाहों के बीच संघर्ष में 17 की मौत

farmer
प्रभासाक्षी । Mar 26 2016 10:53AM

आइवरी कोस्ट के पूर्वोत्तर शहर बौना में किसानों और खानाबदोश चरवाहों के बीच हुए संघर्ष में 17 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।

आइवरी कोस्ट के पूर्वोत्तर शहर बौना में किसानों और खानाबदोश चरवाहों के बीच हुए संघर्ष में 17 लोगों की मौत हो गई है। सरकार ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। आइवरी कोस्ट के रक्षा मंत्रालय के अधिकारी विन्सेंट टो बाई ने शुक्रवार को सरकारी टेलीविजन पर बताया, ‘‘23-24 मार्च की दरम्यानी रात के दौरान स्थिति बहुत उग्र हो गई और फिर संघर्ष में 17 लोगों की मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि इस लड़ाई में बीच बचाव करने आए पांच सुरक्षा बलों सहित 39 लोग घायल हो गए। इलाके में कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए करीब 900 सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। टो बाई ने बताया, ‘‘मरने वालों की यह संख्या बदल सकती है। यह एक संकट है। मरने वालों की वास्तविक संख्या जानने के लिए हमे अभी इंतजार करना होगा।’’ आइवरी कोस्ट में घास काटने और पानी के अधिकार को लेकर चरवाहों और किसानों के बीच हिंसक विवाद असामान्य नहीं हैं लेकिन इतनी तादाद में लोगों का मारा जाना असामान्य है। किसानों ने शिकायत की है कि चरवाहों के मवेशियों ने उनके खेतों को तबाह कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़