West Bengal की मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने केरल नौका हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केरल नौका हादसे पर शोक व्यक्त किया है। इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई। केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले बोस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। राज्यपाल कार्यालय ने ट्वीट किया, डॉ. सीवी आनंद बोस तानूर के थूवलथीरम में पर्यटकों को लेकर जा रही एक नाव पलटने की दर्दनाक घटना से बहुत दुखी हैं। घटना में कई लोगों की जान चली गई। डॉ. बोस हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

इसे भी पढ़ें: BJP ने EC में सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज़ कराई शिकायत, भूपेंद्र यादव बोले- कांग्रेस एक झूठ की बुनियाद पर प्रचार कर रही है

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें इस घटना से गहरा धक्का लगा है। उन्होंने कहा, मैं इस त्रासदी पर शोक और मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। गौरतलब है कि केरल में मलप्पुरम जिले के तानूर इलाके में थूवलथीरम समुद्र तट के पास रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे एक नाव पलट गई थी। उस वक्त नाव में 30 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में 22 लोगों की जान जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

IND vs BAN 1st Test Day1: पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने जड़ा शतक

Jammu-Kashmir Elections: BJP का बड़ा आरोप, Congress-NC गठबंधन का नेतृत्व कर रहा पाकिस्तान

Pooja Khedkar की बढ़ी मुश्किलें, HC ने UPSC के झूठी गवाही के दावे पर जारी किया नोटिस

Got7 के मेंबर के साथ स्पॉट हुईं Blackpink की Jennie, डेटिंग की अफवाहों पर एजेंसी ने जारी किया बयान