'तेजस्वी यादव संभालेंगे बिहार की कमान', डिप्टी CM ने कहा- हमारी कोई लालसा नहीं है कुछ बनने की

By अभिनय आकाश | Sep 30, 2022

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतिश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बखूबी चल रही है। समर्थक इस तरह का बयान देते रहते हैं। उन्होंने(नीतीश कुमार) भी स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी कोई लालसा नहीं है। इन सभी चीजों पर चर्चा करने का यह कोई समय नहीं है। 2023 में तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी कोई लालसा नहीं है कुछ बनने की। हमारा एकमात्र लक्ष्य था कि भाजपा और आरएसएस को गद्दी से कैसे हटाने का काम करें। बिहार से हमने उन्हें हटाया और अब केंद्र से हटाना है। 

इसे भी पढ़ें: कैसे बढ़ेगा बिहार? भाजपा नेता का दावा, सिंधिया ने 10 बार किया कॉल, फॉल्स ईगो के कारण नीतीश ने नहीं की बात

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह (सीएम नीतीश कुमार) सीएम हैं और हम उनके मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। अभी उनके पास एकमात्र एजेंडा सभी विपक्षों को एक साथ लाना है। उनकी पीएम बनने की कोई इच्छा नहीं है। इससे पहले बिहार के दो बड़े राजद नेताओं की तरफ से तेजस्वी यादव के बिहार की कमान संभालने को लेकर बयान दिए गए थे। राजद नेता जगदानंद सिंह और भाई विरेंद्र की तरफ से कहा गया था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल्द ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को राज्य की कमान सौंप देंगे। आरजेडी और जेडीयू में इस बात पर सहमति बन गई है। 


प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...