Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

By Kusum | Sep 07, 2024

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को 28वां मेडल सिमरन शर्मा ने दिलाया है। सिमरन ने महिलाओं की 200मीटर T12 ट्रैक एंड फील्ड में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत अब तक 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है। ट्रैक एंड फील्ड एथलीट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

सिमरन ने 24.75 सेकेंड का नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। क्यूबा की ओमारा डूरंड एलियास ने 23.62 सेकेंड के साथ गोल्ड मेडल जीता, जबकि वेनेजुएला की एलेजांद्रा पाओला पेरेज़ लोपेज ने 24.19 सेकेंड के साथ सिल्व मेडल जीता।

पैरा एथलेटिक्स में ये भारत का 16वां ब्रॉन्ज पदक है। कुल मिलाकर, भारत ने अब तक चल रहे सीजन में 28 पदक जीते हैं। मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन सिमरन के कोच उनके पति गजेंद्र सिंह हैं जो सेना सेवा कोर में कार्यरत हैं। वह नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण लेती हैं। पैरालंपिक खेलों में टी12 श्रेणी दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है।

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज