PM मोदी का मिशन गुजरात, दो दिन के दौरे में तोहफों की बरसात, अपने गढ़ में विरोधियों के हर दांव को फेल करने के लिए कुछ इस तरह संभाला मोर्चा

By अभिनय आकाश | Sep 30, 2022

गुजरात विधानसभा चुनावों में अब कुछ ही महीने शेष रह गए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत और भावनगर में रोड शो किया और नई परियोजनाओं और विकास कार्यों की शुरुआत की। पीएम मोदी ने अपने दो दिन के दौरे में तोहफों का पिटारा खोल दिया। इस दौरान पीएम मोदी ट्रेन में सफर करते भी नजर आए और जनता के दिल की बात जानने की भी कोशिश की। कभी गरबा कार्यक्रम में शिरकत की तो कभी नेशनल गेम्स के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंच गए। सड़कों पर रोड शो किया तो जनता को भी संबोधित किया। नवरात्रि के पावन मौके पर मां अंबा का आशीर्वाद लेना भी प्रधानमंत्री नहीं भूले। इसके साथ ही देश के लोगों की सेवा करने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। 2014 के बाद से गुजरात में और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सरकारों के कार्यों का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने पिछली सरकारों को जमकर निशाने पर भी लिया। प्रधानमंत्री ने सूरत और भावनगर में अपने संबोधन में राज्य के लोगों को "डबल इंजन" सरकारों के लाभों की याद दिलाया। 

इसे भी पढ़ें: 'हमारे संस्कारों में महिलाओं का सम्मान रचा-बसा है', PM मोदी बोले- हर बड़ी योजना के केंद्र में देश की नारी शक्ति है

पीएम मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर आए। 29 सितंबर की दोपहर में 'डायमंड सिटी' सूरत पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने शहर में लोगों की एक विशाल सभा को संबोधित करने से पहले 2.5 किमी लंबे रोड शो किया। जिसके बाद 30 सितबंर यानी शुक्रवार की शाम को अंबाजी में 7200 करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बहनों को अपनी रसोई चलाने में समस्या ना हो, इसलिए सरकार ने मुफ्त राशन की योजना को आगे बढ़ा दिया है। देश के 80 करोड़ से अधिक साथियों को राहत देने वाली इस स्कीम पर केंद्र सरकार करीब-करीब 4 लाख करोड़ रुपए खर्च कर रही है। 

इसे भी पढ़ें: सत्यपाल मलिक का बयान, न किसी राजनीतिक दल में शामिल होऊंगा और न ही चुनाव लड़ूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा में अंबाजी मंदिर के दर्शन किए। गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के बनासकांठा में गब्बर तीर्थ में 'महाआरती' में शामिल हुए। कुल मिलाकर कहे तो गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी तैयार है और इसकी जिम्मेदारी एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कंधों पर उठाई है। दो दिनों के गुजरात दौरे के दौरान लोगों को हजारों करोड़ की सौगात दे दी। वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद वो खुद भी ट्रेन में सफर करते दिखें। गुजरात नरेंद्र मोदी का गढ़ है ऐसे में अपने गढ़ में विरोधियों के हर दांव को फेल करने के लिए खुद मैदान में नरेंद्र मोदी उतर चुके हैं। 

प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...