West Bengal । जनता को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहते हैं Modi, जानें Hooghly में पीएम ने अपने संबोधन में लोगों से क्या कुछ कहा?

By एकता | May 12, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस भीड़ में अपनी माताओं और बहनों के चेहरे देखकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं जो मुझे आशीर्वाद देने के लिए भारी संख्या में यहां आई हैं। 2024 का चुनाव विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है। इस देश का विश्वास, समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है।


भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुगली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'तीन चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं, कल चौथे चरण का चुनाव होने वाला है। तीन चरणों के चुनाव के बाद मैं विश्वास से कह सकता हूं कि भाजपा और NDA 400 पार करके ही रहेगी। अब 400 पार नारा नहीं है, यह देश के लोगों का संकल्प बन गया है।'

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024 । देश की जनता के लिए Kejriwal Ki 10 Guarantee, दिल्ली सीएम ने PM Modi की गारंटियों को बताया जुमला


जो कुछ भी मेरे पास है उसे तुम्हारे नाम पर छोड़ दूँ: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनता से कहा, 'मेरा विचार यह है कि मैं तुम्हें अपना उत्तराधिकारी बनाऊँ और जो कुछ भी मेरे पास है उसे तुम्हारे नाम पर छोड़ दूँ। इसकी तुलना टीएमसी जैसी अन्य पार्टियों से करें; वे तुम्हें लूटना चाहते हैं और अपने उत्तराधिकारियों के लिए महल बनाना चाहते हैं। यदि वे ऐसा कर सकते हैं, तो मैं भी ऐसा कर सकता हूं। मैं अपने उत्तराधिकारियों, अपने देशवासियों के लिए पक्के मकान, नल के पानी तक पहुंच प्रदान करूंगा और अपनी माताओं और बहनों के लिए पोषण और सुरक्षा सुनिश्चित करूंगा।'

 

इसे भी पढ़ें: Barrackpore में प्रधानमंत्री Narendra Modi की रैली, जनता को दी ये पांच गारंटी, TMC-Congress पर साधा निशाना


ममता सरकार पर पीएम मोदी का वार

ममता सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'विकास के लिए भाजपा के प्रयासों के बीच TMC अपने काम में व्यस्त है और उसका काम क्या है? TMC का एक ही काम है- गड़बड़ी और ज़मीन दखल। मोदी कहता है 'हर घर जल' और TMC कहती है 'हर घर बम'... माताओं, बहनों, बेटियों का यहां जीवन मुश्किल है।'


उन्होंने आगे कहा, 'संदेशखाली में ये क्या कर रहे हैं यह पूरा देश देख रहा है। TMC संदेशखाली में हर हथकंडा इस्तेमाल कर रही है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि TMC का कोई भी अत्याचारी बच नहीं पाएगा।' पीएम ने कहा, 'TMC ने बंगाल के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, TMC ने बंगाल के युवाओं का भविष्य बेच दिया है। TMC ने बंगाल के मां-बाप के सपने बेचे हैं। TMC के पेपर लीक और भर्ती माफिया ने सबको तबाह कर दिया है। इनके बड़े-बड़े नेता व मंत्री जेल में हैं... इनके नेताओं के यहां नोटों के पहाड़ निकले हैं।'


राम मंदिर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'राम मंदिर जबसे बना है तब से इनकी नींद उड़ गई है... इन लोगों ने राम मंदिर का भी बहिष्कार किया... मां, माटी, मानुष की बात करने वाली पार्टी आज वोट बैंक के लिए बंगाल का भी अपमान कर रही है और अपनी विरासत का भी अपमान कर रही है।'


प्रमुख खबरें

Paralympics 2024: नवदीप ने भाला फेंक में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से जीता सिल्वर, भारत की झोली में 29वां मेडल

Paris Paralympic 2024: सिमरन ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया 28वां पदक

आखिरी बार अप्रैल 2023 में बजरंग पूनिया ने जीता था पदक, नौकरी छोड़ राजनीति में की एंट्री, देखें पहलवान की Networth

बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट पर साधा निशाना, कहा- वह किसी दिन राहुल गांधी को भी फंसा सकती हैं...