शेविंग क्रीम के इस्तेमाल के इन तरीकों को जानकर कहेंगे कि पहले क्यों नहीं बताया

By मिताली जैन | Sep 05, 2020

शेविंग क्रीम एक ऐसी चीज है, जो अमूमन घरों में मिल ही जाती है। दरअसल, पुरूष अधिकतर शेविंग घर पर ही करना पसंद करते हैं और इसलिए वह हमेशा अपनी किट में शेविंग क्रीम को जगह देते हैं। इसकी मदद से आप अपने फेशियल हेयर को आसानी से रिमूव कर सकते हैं। लेकिन शेविंग क्रीम का इस्तेमाल सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। इसकी मदद से आप अपने कई छोटे−बड़े काम भी कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं, शेविंग क्रीम के कुछ अमेजिंग इस्तेमाल के बारे में−

इसे भी पढ़ें: दीवार से तेल के दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे

सनबर्न से मिलेगी राहत

जब तेज धूप में आप बाहर निकलते हैं तो कई बार सनबर्न होने के कारण स्किन में काफी जलन होती है। ऐसे में आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। बस आप प्रभावित स्थान पर शेविंग क्रीम अप्लाई करें। यह आपको सूदिंग इफेक्ट देगा और आपको जलन से तुरंत राहत मिलेगी।


ज्वैलरी को करें साफ

यह भी शेविंग क्रीम का एक बेहतरीन इस्तेमाल है। वैसे तो आप कई तरीकों से अपनी ज्वैलरी को साफ कर सकती हैं, लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से आप बिना किसी परेशानी से ज्वैलरी को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल में पहले अपनी ज्वैलरी को रखें। अब उन पर शेविंग क्रीम लगाकर हल्का रब करें। इसके बाद आप दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में इसे साफ करके वाइप करें। आप देखेंगी कि आपकी ज्वैलरी पहले जैसी नई हो गई है।

इसे भी पढ़ें: महंगे कार्पेट क्लीनर खरीदने की जगह इन चीजों से करें क्लीन

क्लीनिंग में आएगी काम

किचन में क्लीनिंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप एक साफ कपड़े पर शेविंग क्रीम डालें और फिर उसे अपने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर रब करें। आप देखेंगे कि आपके स्टील के बर्तन एक बार फिर से चमकने लगे हैं। इसके अलावा कार्पेट क्लीनिंग में भी शेविंग क्रीम काम आती है। इसे आप सीधे ही कार्पेट पर लगाएं और फिर पेपर टॉवल की मदद से साफ करें।


हटाए नेल पेंट

अगर नेलपेंट लगाते हुए गलती से पॉलिश आपके नाखूनों के आसपास के एरिया में लग गई है और आपके पास रिमूवर नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नेलपेंट को हटाने में शेविंग क्रीम आपकी मदद कर सकती है। बस आप इसे अपने आसपास के एरिया में लगाएं और फिर आसानी से उसे साफ करें।


मिताली जैन

प्रमुख खबरें

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार