PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

By रितिका कमठान | Dec 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत की दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा पर है। वो शनिवार को कुवैत पहुंच चुके है। कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद पीएम मोदी कुवैत पहुंचे है।

 

बता दें कि 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा है। अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने 101 वर्षीय पूर्व भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी मंगल सेन हांडा से मुलाकात की और कुवैत सिटी के एक होटल में भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत की।

 

वहीं मोदी और मंगल सेन हांडा की मुलाकात के बाद उनके बेटे दिलीप हांडा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "यह जीवन भर का अनुभव है। पीएम मोदी ने कहा कि वह विशेष रूप से उनसे (उनके पिता) मिलने के लिए यहां आए हैं। हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं...।" गौरतलब है कि रामायण और महाभारत का अरबी भाषा में प्रकाशन किया गया है। पुस्तक के प्रकाशक अब्दुल्लातिफ अल नेदफ और रामायण और महाभारत के अरबी भाषा में अनुवादक अब्दुल्ला बैरन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की।

 

पुस्तक के प्रकाशक नेडेफ ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, यह मेरे लिए सम्मान की बात है। श्री मोदी इससे बहुत खुश हैं। ये पुस्तकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) दोनों पुस्तकों पर हस्ताक्षर किए हैं...।" प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी भारतीय प्रवासी कलाकारों का प्रदर्शन देखा, जिसे कलाकारों ने गौरवपूर्ण क्षण बताया। प्रदर्शन करने वाले समूह के एक सदस्य ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा प्रदर्शन देखा। यह बहुत गर्व का क्षण है। यह हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अपनी पूरी टीम की ओर से हम प्रधानमंत्री मोदी के आभारी हैं। उन्होंने हमसे हमारे नाम पूछे... हम बहुत खुश हैं।"

 

कुवैत पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, "कुवैत पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह 43 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है और इससे निस्संदेह विभिन्न क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता मजबूत होगी। मैं आज और कल के लिए निर्धारित कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं।"

प्रमुख खबरें

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP