Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

By रितिका कमठान | Dec 22, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रहने वालों के लिए एक बार फिर से हवा में जहर घुल गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गया है। रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर 427 था। दिल्ली में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी के जगह सुधर गया है।

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि प्रमुख प्रदूषक एक बार फिर पीएम 2.5 है। शीतलहर के अलावा रविवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में धुंध की परत भी छाई रही। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, सुबह 7 बजे न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि दिन भर इसी स्तर पर रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।

 

सर्दियों के मौसम में बिना छत वाले लोग दिल्ली में उनके लिए लगाए गए शिविरों और तंबुओं में शरण लेते देखे गए। हवा की गति में गिरावट के कारण पिछले रविवार से दिल्ली का एक्यूआई लगातार खराब हो रहा है, जिससे यह दिसंबर 2021 के बाद सबसे खराब हो गया है। रविवार के लिए आईएमडी के वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान के अनुसार, एक्यूआई पुनः 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गया। सीपीसीबी के दैनिक आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई शाम 4 बजे 370 पर था, जो 'बहुत खराब' था। गुरुवार और शुक्रवार दोनों दिन, वायु गुणवत्ता 400 अंक से अधिक थी, जो 'गंभीर' स्तर पर थी।

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना