By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2024
केरल के कोच्चि जिले की एक स्थानीय आंगनवाड़ी में खाना खाने के बाद 10 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को यहां पोन्नुरुन्नी स्थित आंगनवाड़ी में दिए गए ‘उपमा’ को खाने से कुल 13 बच्चों में से कम से कम 11 बच्चों को उल्टी और दस्त होने लगी।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ बच्चों की माताएं तथा आंगनवाड़ी की एक सहायिका को भी भोजन विषाक्तता हुई। उन्होंने बेचैनी होने की शिकायत की। यह मामला शनिवार को तब सामने आया जब कुछ स्थानीय चैनल ने इस घटना की खबर प्रसारित की।