दीवार से तेल के दाग छुड़ाने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू नुस्खे

wall cleaning
मिताली जैन । Aug 25 2020 9:21AM

पानी और कॉर्नस्टार्च की मदद से भी एक पेस्ट बनाकर दीवारों को साफ किया जा सकता है। पानी में तीन चम्मच कॉर्नस्टार्च का उपयोग करें। पेस्ट को दाग वाली दीवारों पर फैलाएं और पेस्ट को कई मिनट तक लगा रहने दें।

तेल के दाग यकीनन आपके घर की दीवारों पर अच्छे नहीं लगते। घर की दीवारों पर तेल कई तरह से लग सकता है। मसलन, आपके शरीर से तेल आसानी से आपकी दीवारों पर स्थानांतरित हो जाता है या फिर गलती से तेल के हाथों को दीवार पर लग जाना। इसके अलावा, खाना बनाते समय तेल दीवारों पर लग जाता है, जिसके कारण दीवारें काफी गंदी लगती हैं। यहां समस्या यह है कि दीवारों से तेल के दाग हटाना काफी मुश्किल होता है। इन्हें सामान्य रूप से साबुन और पानी की मदद से साफ नहीं किया जा सकता। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको दीवारों से तेल के दाग हटाने के कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं−

इसे भी पढ़ें: महंगे कार्पेट क्लीनर खरीदने की जगह इन चीजों से करें क्लीन

सफेद सिरका

बहुत से लोगों ने अपने अनुभव से बताया है कि दीवार पर लगे तेल के दाग को साफ करने के लिए सफेद सिरका बेहद प्रभावी है। इसके इस्तेमाल के लिए एक स्पंज में सफेद सिरका डुबोएं और फिर उसे हल्का सा निचोड़ें ताकि अतिरिक्त सिरका स्पंज से निकल जाए और आपका स्पंज हल्का भीगा हो। स्पंज को अपने दाग वाली दीवारों पर तब तक रगड़ें, जब तक कि दाग हट ना जाए। यह विधि आपकी दीवारों को साफ करने और तेल के दाग को आसानी से हटाने में मदद करेगी। अपनी दीवारों से सिरका हटाने के लिए, एक साफ स्पंज को गीला करें। अपनी दीवारों को सूखे कपड़े से पोंछ लें।

कॉर्नस्टार्च

पानी और कॉर्नस्टार्च की मदद से भी एक पेस्ट बनाकर दीवारों को साफ किया जा सकता है। पानी में तीन चम्मच कॉर्नस्टार्च का उपयोग करें। पेस्ट को दाग वाली दीवारों पर फैलाएं और पेस्ट को कई मिनट तक लगा रहने दें। नम कपड़े का उपयोग करके पेस्ट को मिटा दें। तेल के दाग हटाने तक प्रक्रिया को दोहराएं। इस नुस्खे को अपनाने वालों का कहना है कि यह विधि एक बहुत ही उपयोगी घरेलू टिप है और आपको गंदे दीवारों से छुटकारा पाने में मदद कर सकती है।

इसे भी पढ़ें: टॉवल बार को बाथरूम के अलावा भी कई तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल

हीट

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन हीट की मदद से भी दीवारों से ऑयल के दाग हटाए जा सकते हैं। इसके लिए आप आयरन को लो सेटिंग पर रखें और इसे कुछ समय के लिए प्रीहीट करें। अब आप दीवार पर कुछ पेपर टॉवल मोड़कर रखें और दूसरे हाथों की मदद से उसके उपर प्रेस का यूज करें। अपनी दीवारों से दाग हटाने के लिए प्रेस को कई बार रगड़ें। ध्यान रखें कि आप प्रेस का इस्तेमाल सीधे दीवार पर ना करें। साथ ही इसके इस्तेमाल के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतें। प्रेस दीवार पर लगे तेल को गर्म करेगा और पेपर टॉवल उसे आसानी से सोख लेगा। इस प्रक्रिया को आप तब तक दोहराएं, जब तक दीवारों से तेल के दाग साफ ना हो जाएं। आखिरी में दीवार को गर्म साबुन के पानी से धो लें।

मिताली जैन

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़