वर्चुअल जॉब इंटरव्यू के दौरान ना करें यह गलतियां, हाथ से निकल जाएगी जॉब

By वरूण क्वात्रा | Oct 09, 2020

एक अच्छी जॉब पाने के लिए इंटरव्यू को क्लीयर करना बेहद अहम् है। हालांकि इन दिनों वर्चुअल जॉब इंटरव्यू का चलन काफी बढ़ गया है। जिस तरह से वर्क फ्रॉम होम का कॉन्सेप्ट पॉपुलर हुआ है, ठीक उसी तरह वर्चुअल जॉब इंटरव्यू के जरिए अब कंपनियां लोगों को हायर कर रही हैं। चूंकि इस दौरान लोग घर पर रहकर ही इंटरव्यू देते हैं और ऐसे में उनके द्वारा की जाने वाली कुछ छोटी−छोटी मिसटेक्स के कारण वह एक अच्छी जॉब पाने से चूक जाते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी ही वर्चुअल जॉब इंटरव्यू मिसटेक्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको वास्तव में बचना चाहिए−

इसे भी पढ़ें: उड़ने का सपना साकार करना है तो एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बनाएं कॅरियर

टेक्नोलॉजी को चेक ना करना

कॅरियर एक्सपर्ट बताते हैं कि जब आप वर्चुअली जॉब इंटरव्यू दे रहे हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप टेक्नोलॉजी को पहले ही चेक कर लें। कई बार, हम अपने गैजेट्स पर बहुत अधिक भरोसा करते हैं और मानते हैं कि वे इंटरव्यू के दौरान फेल नहीं होंगे। हालांकि, यह एक मशीन है और किसी भी समय काम करना बंद कर सकती है। इसलिए यह जरूरी है कि इंटरव्यू से पहले सबको एक बार रिचेक कर लें। इसके अलावा, अगर आप पहली बार वर्चुअली जॉब इंटरव्यू दे रहे हैं तो उन एप आदि की भी जानकारी हासिल करें, जिसके जरिए आपका ऑनलाइन इंटरव्यू होगा।


कंपनी पर रिसर्च न करना

कॅरियर एक्सपर्ट कहते हैं कि चाहे आप फ्रेशर हों या अनुभवी प्रोफेशनल, आपको इंटरव्यू से पहले कंपनी के बारे में पढ़ना चाहिए। इसके आपको उत्पाद और सेवाओं और भविष्य की योजनाओं को जानने व समझने में मदद मिलेगी। साथ ही आप यह भी जान पाएंगे कि उस कंपनी में आपका भविष्य कैसा रहेगा। जब आप कंपनी से अच्छी तरह से परिचित होंगे तो आपको यह पता होगा कि आप यह नौकरी क्यों चाहते हैं।


सवालों की तैयारी ना करना

भले ही आपका जॉब इंटरव्यू ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों की तैयारी करना बेहद आवश्यक है। कॅरियर एक्सपर्ट कहते हैं कि कुछ समय के अनुभव के बाद लोग अति−आत्मविश्वासी हो जाते हैं और इंटरव्यू से पहले उसकी कोई तैयारी नहीं करते, जिससे वह एक अच्छा अवसर पाने से चूक जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: जानिए कैसे बनाएं अस्थिरोग विज्ञान में कॅरियर

ड्रेसिंग पर फोकस नहीं

यह एक ऐसी गलती है, जिसे अक्सर लोग कर बैठते हैं। जब आप किसी कंपनी में इंटरव्यू देने जाते हैं, तब तो ड्रेसिंग पर पूरा ध्यान देते हैं। लेकिन अगर आपका इंटरव्यू आपके घर पर ही है तो इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आप इस महत्वपूर्ण बिन्दु को नजरअंदाज कर दें। आपके बैठने और कपड़े पहनने के तरीके से एक्सपर्ट आपके व्यक्तित्व के बारे में स्वयं आकलन कर लेते हैं, जिसका असर आपके सलेक्शन पर भी पड़ता है।


वरूण क्वात्रा

प्रमुख खबरें

रिपब्लिकन माइक जॉनसन को फिर चुना गया अमेरिकी प्रतिनिधि सभा का स्पीकर, ट्रंप ने दी बधाई

Delhi Crime: दिल्ली के शकरपुर में 7वीं के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, 14 साल के बच्चे की मौत

पानी का बिल भरने की जरूरत नहीं, सरकार बनते ही करूंगा माफ, चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

Tamil nadu के सत्तूर इलाके में पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 लोगों की मौत