PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Apr 05, 2025

PBKS vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रोका पंजाब किंग्स का विजय रथ, श्रेयस अय्यर की टीम को 50 रनों से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में 50 रनों से मात दी है। महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जिसके जवाब में पंजाब की टीम नेहल वढेरा की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई। आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की ये पहली हार है जबकि रॉयल्स की ये लगातार दूसरी जीत है। 


206 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में पंजाब को डबल झटका दिया। उन्होंने पहले प्रियांश आर्या (0) और श्रेयस अय्यर (10) को क्लीन बोल्ड किया। संदीप शर्मा ने मार्कस स्टॉयनिस को आउट किया। प्रभसिमरन 16 गेंद में 17 रन ही बना सके। ग्लेन मैक्सवेल और नेहल के बीच पांचवें विकेट के लिए 52 गेंदों में 88 रन की साझेदारी हुई। ग्लेन मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 30 रन और नेहल वढेरा ने 41 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यांश 2, मार्को यानसेन 3 और अर्शदीप ने एक रन ही बनाया। वहीं शशांक सिंह 13 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे। रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन, संदीप और तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए।


वहीं राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहतरीन रही। संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने पावरप्ले में 53 रन बनाए। वहीं राजस्थान को पहला झटका 11वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा। संजू ने इस दौरान 26 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 67 की अहम पारी खेली। नीतिश राणा 7 गेंदों में 12 रन ही बना पाए। जबकि हेटमायर ने 12 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। रियान पराग ने नाबाद 43 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 5 गेंद में 13 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन ने दो जबकि अर्शदीप सिंह और मार्को यानसेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। 

प्रमुख खबरें

CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं बचा पाया धोनी का मैजिक, मिली लगातार पांचवीं हार, केकेआर की 8 विकेट से जीत

IPL 2025 MS Dhoni: एमएस धोनी आउट थे या नहीं? अंपायर के फैसले से मचा बवाल

CSK vs KKR: एमएस धोनी की कप्तानी में भी फ्लॉप रही चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर की 8 विकेट से धमाकेदार जीत

IPL 2025 LSG vs GT: घर पर लखनऊ पर भारी पड़ेगी गुजरात टाइटंस? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड