IPL 2025 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस गुजरात टाइटंस, जानें संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और पिच रिपोर्ट

By Kusum | Apr 05, 2025

आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार, 6 अप्रैल को खेला जाएगा। SRH की शुरुआत आईपीएल अच्छी नहीं रही, उसे अभी तक एक ही मुकाबले में जीत हासिल हुई है। गुजरात के खिलाफ हैदराबाद वापसी के इरादे से उतरेगी, वहीं गुजरात भी अपना दम दिखाएगी। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में विशेष स्थान बनाने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उसकी ये आक्रामकता ही हार का कारण बन रही है और गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उसे अपनी इस शैली पर आत्ममंधन करना होगा। 


सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने पहले मैच में 286 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उसके बल्लेबाजों की आक्रामकता नहीं चल पाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने अगले तीन मैच में 190, 163 और 120 रन बनाए। उसे इन तीनों मैच में हार झेलनी पड़ी। SRH की टीम अभी अंक तालिका मं 10वें और अंतिम स्थान पर है। पिछले साल की उपविजेता एसआरआच टीम आक्रामकता और अति आक्रामकता के बीच संतुलन बनाने में नाकाम रही है। 


जबकि गुजरात टाइटंस का सवाल है तो ऐसा लग रहा है कि उसकी टीम ने अपनी लय हासिल कर ली है। बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम का मनोबल बढ़ा है। इस मैच में जोस बटलर ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। बटलर, कप्तान शुभमन गिल और बी साईं सुदर्शन की मौजूदगी में उसका टॉप क्रम काफी मजबूत नजर आता है। इन तीनों बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि वह अपनी इस फॉर्म को आगे भी जारी रखेंगे। 


हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच 5 बार मुकाबला हुआ है। गुजरात की टीम 3 बार जीत हासिल करने में सफल रही है जबकि हैदराबाद की टीम एक ही मैच जीत पाई है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। 


पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की बीच मुकाबला राजवी गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। जोकि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। हालांकि, जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है, स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। शुरुआती कुछ ओवर में तेज गेंदबाज को थोड़ी मदद मिल ससकती है। 

 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

SRH- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी

GT- शुबमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा

प्रमुख खबरें

CSK vs KKR Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स को नहीं बचा पाया धोनी का मैजिक, मिली लगातार पांचवीं हार, केकेआर की 8 विकेट से जीत

IPL 2025 MS Dhoni: एमएस धोनी आउट थे या नहीं? अंपायर के फैसले से मचा बवाल

CSK vs KKR: एमएस धोनी की कप्तानी में भी फ्लॉप रही चेन्नई सुपर किंग्स, केकेआर की 8 विकेट से धमाकेदार जीत

IPL 2025 LSG vs GT: घर पर लखनऊ पर भारी पड़ेगी गुजरात टाइटंस? दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11, पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड रिकॉर्ड